Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण को लेकर क्लास 9 तक के सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन क्लासेज का आदेश
Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण को लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कक्षा 9 तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण को लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कक्षा 9 तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिला अधिकारी ने ये आदेश दिया है. दिल्ली का AQI आज 343 दर्ज किया गया.े
पर्यावरण मंत्री ने की बैठक
इसको लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "हमने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, ट्रैफिक पुलिस और पर्यावरण अधिकारियों के साथ बैठक की. ऑड-ईवन लागू करने के लिए क्या-क्या नियम होंगे वो आपको सूचित करना था लेकिन इसी बीच हमने मीडिया में ऑड-ईवन वाहन योजना को लेकर सुप्रीम कोर्ट की कुछ टिप्पणियां देखीं. अब हमने तय किया है कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अध्ययन करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के जो भी सुझाव और आदेश आएंगे, हम उन्हें शामिल करेंगे. उसी के अनुरूप हम नीति बनाएंगे. हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अध्ययन करने के बाद सारी जानकारी आपके सामने रखेंगे.”
दिल्ली NCR में लागू है GRAP 4
वायु गुणवत्ता सूचकांक में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण दिल्ली में (GRAP 4) के चौथे लागू कर दी गई है. इससे पहले, हरियाणा सरकार ने एनसीआर में जिला उपायुक्तों को अपने जिलों में स्थिति का आकलन करने और स्कूलों को बंद करने पर निर्णय लेने को कहा था. पिछले कुछ दिनों से गुरुग्राम समेत कुछ जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह प्रदूषण का स्तर सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षित सीमा से लगभग सात से आठ गुना अधिक दर्ज किया गया. क्षेत्र के ऊपर जहरीली धुंध लगातार सातवें दिन भी बनी रही.
क्या है GRAP
GRAP यानी Graded Response Action Plan. इसके चार चरण होते हैं. एयर क्वालिटी इंडेक्स 'खराब' स्तर पर होता है, तब ट्रैप का पहला चरण लागू किया जाता है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 'बहुत खराब' होने पर ग्रैप का दूसरा चरण लागू किया जाता है. AQI की 'गंभीर' स्थिति में ग्रैप का चरण तीसरा चरण लागू किया जाता है और जब एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 को पार कर जाता है, तब ग्रैप का चौथा तब लागू किया जाता है.
GRAP 4 में हैं ये पाबंदिया
दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड हल्के कमर्शियल वाहनों को, आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले/आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों को छोड़कर दिल्ली में प्रवेश करने की परमीशन नहीं दी जाएगी.आवश्यक वस्तुओं को ले जाने/आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों को छोड़कर, दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल गाड़ियां मध्यम और भारी माल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगाया गया. सरकार प्राइमरी स्कूल के अलावा क्लास 6 के ऊपर भी स्कूलों को बंद करने का फैसला ले सकती है.
ये हैं AQI के छह मानक
एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के छह मानक होते हैं, अगर AQI 0-50 के बीच होता हो तो अच्छा', 51-100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'सामान्य', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.