Delhi Air Quality Index: दिल्ली में एयर क्वालिटी खराब श्रेणी में पहुंच गई है. दिवाली से पहले ही हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक होने लगा है. शनिवार सुबह AQI 262 दर्ज किया गया है, जो खराब श्रेणी में आता है. दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी हवा का स्तर खराब हो गया है.
सबसे खराब दर्ज की गई एयर क्वालिटी
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली में आज (शनिवार को) सुबह ओवरऑल एक्यूआई (AQI) 262 दर्ज किया गया जो 'खराब' श्रेणी में है. दिल्ली के आनंद विहार में एयर क्वालिटी सबसे खराब दर्ज की गई. यहां एक्यूआई 399 रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली में पटाखों पर बैन है. लेकिन दिवाली के बाद यहां का हवा का स्तर और ज्यादा खराब होने की आशंका है.
कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी
जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. दिल्ली में शुक्रवार को AQI 224 रहा. वहीं, गुरुवार को दिल्ली का औसत AQI 228 रहा था. यह ‘खराब’ श्रेणी में आता है.
बिना पटाखों के दिवाली मनाने की अपील
प्रदूषण के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार लोगों से बिना पटाखों के दीया जलाकर दिवाली मनाने की अपील कर रही है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से अपील की कि दिवाली पर दीया जलाकर त्यौहार मनाएं.
पराली जलाने से बढ़ रहा प्रदूषण
दिल्ली में दिवाली पर प्रदूषण का स्तर और ज्यादा बढ़ सकता है. पराली जलाने के मामले में भी सामने आ रहे हैं. इससे भी दिल्ली में हवा का स्तर खराब हो रहा है. पूर्वानुमान के मुताबिक, 22 से 24 अक्टूबर के बीच प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में पहुंच सकता है. दिवाली के बाद अगले करीब 1 हफ्ते तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब तक जा सकता है. हाल ही में पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.