Delhi NCR Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है. शुक्रवार को नजफगढ़ में तापमान 47.4 डिग्री तक पहुंच गया था, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा गर्म स्थान बन गया है. मैदानी इलाकों के अलावा पहाड़ों में गर्मी की तपिश बढ़ रही है. हिमाचल प्रदेश के उना में तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस हो गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश के आगरा में तापमान 46.9 डिग्री तक पहुंच गया है. आने वाले कुछ दिनों के लिए हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है. जानिए कब मिलेगी गर्मी से राहत.

Delhi NCR Weather Update: शनिवार सुबह नई दिल्ली में 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 0.6 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने राजस्थन के लिए रेड अलर्ट, पंजाब, हरियाण, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और गुजरात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा हीट वेव जैसी स्थिति मध्य प्रदेश, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में है. यहां पर येलो अलर्ट जारी किया गया है. आपको बता दें कि मैदान इलाके में 40 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी इलाकों में 30 डिग्री तापमान होता है तो हीटवेव की स्थिति होती है.

Delhi NCR Weather Update: चंडीगढ़ में 44.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 46.5 डिग्री सेल्सियस तापमान

उत्तर भारत में पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा है. ये देश में तीसरा सबसे ज्यादा तापमान है. इसके अलावा राजस्थान के बाड़मेर में 46.5 डिग्री और दिल्ली के आयानगर में 46.2 डिग्री तापमान है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 44.9 डिग्री, गुजरात के सुरेंद्रनगर और पंजाब के पटियाला में क्रमशः 44.7 डिग्री सेल्सियस और 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. 

Delhi NCR Weather Update: शनिवार को चल सकती है लू, 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में अगले पांच दिन तक हीट वेव की स्थिति जारी रहेगी. हीट वेव की स्थिति पूर्व और मध्य भारत में अगले तीन दिन तक रहेगी. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने, लू और तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया है. अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार लू की स्थिति तब उत्पन्न होती है जब अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री या इससे अधिक होता है और कम से कम 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.