Delhi Mumbai Expressway: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) रविवार यानी 12 फरवरी 2023 को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) के सोहना-दौसा स्ट्रेच का उद्घाटन करने वाले हैं. यह स्ट्रेच 246 किलोमीटर का है. यह स्ट्रेच (Sohna-Dausa stretch) दिल्ली-जयपुर रूट का ऑप्शन कहलाएगा. इससे समय की भी काफी बचत होगी.एक्सप्रेसवे के इस खंड के शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी से जयपुर तक का यात्रा समय पांच घंटे से घटकर लगभग साढ़े तीन घंटे होने की उम्मीद है. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) करीब दिन में 3 बजे दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन के इस स्ट्रेच का लोकार्पण करेंगे.

12,150 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि 12,150 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का तैयार हुआ यह पहला खंड पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा. मोदी दौसा से 18,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की सड़क विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. पीएमओ ने कहा कि "न्यू इंडिया" में विकास और सम्पर्क के इंजन के रूप में उत्कृष्ट सड़क बुनियादी ढांचे के निर्माण पर मोदी का जोर देश भर में चल रहे कई विश्व स्तरीय एक्सप्रेसवे के निर्माण से महसूस किया जा सकता है.

Delhi-Mumbai Expressway भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे

करीब 1,386 किलोमीटर की लंबाई वाला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) होगा. यह दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा की दूरी को 12 प्रतिशत घटाकर 1,424 किलोमीटर से 1,242 किलोमीटर कर देगा. इससे दोनों महानगरों के बीच यात्रा के समय में 50 प्रतिशत की कमी आएगी. दिल्ली से मुंबई जाने में फिलहाल 24 घंटे का समय लगता है लेकिन इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद इसे पूरा करने में करीब 12 घंटे लगेंगे.

इन प्रमुख शहरों और राज्यों को जोड़ेगा Expressway

यह एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा और कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा. पीएमओ ने कहा कि इसका सभी निकटवर्ती क्षेत्रों के विकास पथ पर एक उत्प्रेरक प्रभाव पड़ेगा और इस प्रकार यह देश के आर्थिक परिवर्तन में एक प्रमुख योगदान देगा. कार्यक्रम के दौरान, मोदी 5,940 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित होने वाली 247 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें