नितिन गडकरी बोले- 2024 से पहले अमेरिका जैसा होगा रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, ड्रोन से होगी हजारों किलो के सामान की डिलीवरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया है. इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवाहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि साल 2024 खत्म होने से पहले भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका जैसा होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया. 246 किमी लंबा ये सेक्शन 12,150 करोड़ रुपए की लागत से बना है. इस सेक्शन के उद्घाटन के बाद दिल्ली से जयपुर की दूरी महज साढ़े तीन घंटे रह जाएगी. इस दौरान केंद्रीय सड़क, परिवाहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी कार्यक्रम में मौजूद थे. नितिन गडकरी ने इस दौरान कहा कि सैटेलाइट के जरिए इस हाइवे का अलाइनमेंट ठीक किया गया है. वहीं, साल 2024 से पहले भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका जैसा होगा.
अमेरिका के बराबर होगा रोड इंफ्रास्ट्रक्चर
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने भाषण में दावा किया है कि ये एक्सप्रेसवे के बनने के बाद दिल्ली से मुंबई की दूरी 275 किलोमीटर कम हो जाएगी. साल 2024 खत्म होने से पहले भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हवाई जहाज के लिए जैसे अभी एयरपोर्ट होता है वैसे ही भविष्य में ड्रोन के लिए ड्रोन पोर्ट भी होगा. फिलहाल ड्रोन 200 किलोग्राम तक सामान लेकर उड़ सकता है. भविष्य में ड्रोन के जरिए लगभग एक हजार किलो तक सामान ले जाया जा सकेगा.
डलेगी इलेक्ट्रिक केबल
नितिन गडकरी ने बताया कि जयपुर और दिल्ली के बीच एक नया हाइवे भी बनाया जा रहा है. उसके बनने के बाद दिल्ली और जयपुर की दूरी महज दो घंटे ही रह जाएगी. जयपुर और दिल्ली के बीच इलेक्ट्रिकल केबल भी डाली जाएगी. इसके लिए साइंटिस्ट्स की मदद भी ली जा रही है. इलेक्ट्रिक केबल डालने के बाद इसमें ई ट्रक और ई बस चल सकेंगी. वहीं, पीएम मोदी ने उद्घाटन भाषण में कहा कि, 'इस साल बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. राशि 2014 में प्रावधानित राशि का पांच गुना है. इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाला निवेश, उससे भी अधिक निवेश को आकर्षित करता है.'
छह राज्यों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-होगा, जिसकी कुल लंबाई 1,386 किलोमीटर है. इसके बन जाने से दिल्ली और मुम्बई के बीच की यात्रा दूरी में 12 प्रतिशत की कमी आयेगी और सड़क की लंबाई 1,424 किलोमीटर से कम होकर 1,242 किलोमीटर रह जायेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे छह राज्यों – दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा. दिल्ली से मुंबई जाने के लिए पहले जहां 24 घंटे लगते थे, वहीं अब 12 घंटे लगेंगे.