अगले साल दिसंबर से शुरू हो जाएगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे! स्पीड होगी इतनी कि हवा से बात करेगी कार
Delhi-Mumbai Expressway Latest News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. एक वरिष्ठ केंद्रीय अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा.
![अगले साल दिसंबर से शुरू हो जाएगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे! स्पीड होगी इतनी कि हवा से बात करेगी कार](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2023/06/09/140950-dm-expressway.png?im=FitAndFill=(1200,900))
Delhi-Mumbai Expressway Latest News: अगर आप भी बेसब्री से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के तैयार और पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. एक वरिष्ठ केंद्रीय अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा. बता दें कि एक बार अगर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तैयार हो जाएगा, तो दोनों शहरों के बीच की दूरी 12 घंटे तक कम हो जाएंगी. बता दें कि मौजूदा समय में दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी 24 घंटे में पूरी होती है, यानी कि एक दिन का सफर लग जाता है लेकिन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे बनने के बाद दोनों के बीच की दूरी 12 घंटे तक घट जाएगी.
एक्सप्रेसवे पर इतनी स्पीड रखेंगे कार ऑनर्स
हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के लिए नियुक्त हुए सचिव अनुराग जैन ने कहा कि दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी 12 घंटे तक कम होने वाली है. इसके अलावा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.
ये भी पढ़ें: Mercedes Benz G400d की भारतीय बाजार में वापसी, कीमत- ₹2.55 करोड़ से शुरू, ऑफ-रोड भी चलेगी कार
मध्य प्रदेश में निर्माण जारी
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
बता दें कि अनुराग जैन ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट का रिव्यू किया. इस दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की लागत 26000 करोड़ रुपए बताई गई है. मौजूदा समय में इसका काम मध्य प्रदेश राज्य में किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में अभी तक 7700 किलोमीटर की सड़क का निर्माण हो चुका है.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1350 किलोमीटर लंबी है. जिसमें से 245 किलोमीटर का पास मध्य प्रदेश से निकलेगा. बता दें कि मध्य प्रदेश में ये दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे 9 कॉलम्स में बन रहा है, जिसमें से 8 कॉलम्स तैयार हो चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि सितंबर महीने तक फैसिलिटी के लिए 300 एकड़ की जमीन का अधिग्रहण पूरा हो जाएगा और उसके बाद पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड के तहत काम शुरू हो जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:02 PM IST