दिल्ली में बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर बैठक, मेट्रो और बस की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का निर्देश, चलाया जाएगा एन्टी डस्ट कैंपेन
Delhi Air Quality Index: दिल्ली में एयर क्वालिटी बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है. दिवाली से पहले ही हवा में प्रदूषण का स्तर खराब होते दिख रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय के आसपास हवा की गुणवत्ता 330 AQI दर्ज की गई.
Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर बैठक की गई. इस बैठक में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में AQI 300 के पार हो चुका है. इसको देखते हुए GRAP 2 भी लागू कर दिया गया है. सभी DC ग्राउंड पर विजिट करेंगे खासकर हॉटस्पॉट्स पर, प्रदूषण रोकने के लिए गतिविधियों को तेज करेंगे.
सभी अधिकारी करेंगे फील्ड विजिट
इस बैठक में कहा गया कि दिल्ली की सड़कों पर water sprinkling के अलावा dust सेटलमेंट पाउडर मिलाकर छिड़काव किया जाएगा. दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट ( जहां प्रदूषण की स्थिति ज्यादा खराब रहती `है ) के अलावा 8 और हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया है. चिन्हित हॉटस्पॉट पर स्पेशल टीम की तैनाती की जाएगी. दिल्ली की स्थिति लगातार हो रही खराब पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली CAQM ने ग्रेप 2 लागू करने का आदेश दिया था. इसके तहत दिल्ली में सख्ती से पालना के लिए 28 विभागों की आज बैठक की है. इन विभागों के साथ मिलकर विंटर एक्शन प्लान तैयार किया था. स्थिति लगातार खराब हो रही है. ये महत्वपूर्ण फैसले हुए हैं. 13 हॉटस्पॉट्स दिल्ली में जहां प्रदूषण की स्थिति ज्यादा खराब है, 13 जगहों के इलावा ITO मंदिर मार्ग, मोती बाग़ करीब 8 जगहों पर AQI 300 से ऊपर गया है. यानी 13 के इलावा 8 जगहों पर भी टीम नियुक्त होगी. वहां लोकल रीज़न को तलाशने की स्पेशल टीम कोशिश करेंगे. 25 तारीख से चलाया जाएगा एन्टी डस्ट कैंपेन सभी DC ग्राउंड पर विजिट करेंगे खासकर हॉटस्पॉट्स पर, प्रदूषण रोकने के लिए गतिविधियों को तेज करेंगे. डस्ट सेपेर्टेंट पावर का इस्तेमाल होगा सिंपल वाटर के साथ साथ अब इसका भी इस्तेमाल होगा जिससे कि डस्ट रोकी जा सके. डीजल जनरेटर पर निगरानी रखी जायेगी, इसके इस्तेमाल पर कड़ा एक्शन होगा. रेलवे, अस्पताल, दावा कंपनी, मेट्रो, एयरपोर्ट, बस स्टेशन, SWT प्लांट्स, टेलीकॉम आवश्यक संस्थाओं में सिर्फ इन्हें छूट है ये छूट सिर्फ 31 दिसंबर तक होगी. दिल्ली के लोग अपना PUC सर्टिफिकेट बनाये पर्यावरण मंत्री ने मेट्रो और बसों की फ्रेकेन्सी बढ़ाने के आदेश दिए है. डीटीसी ज्यादा से ज्यादा बसे लाए , पर्यावरण सेवा के तहत प्राइवेट बसें डीटीसी लगाएं. 20 से 25 दिन अगला महीना प्रदूषण की स्थिति खराब रहने की आशंका है. लेकिन अलग अलग विभागों के हेड के लिए प्रदूषण मुद्दा नहीं बना है. एक भी सेक्रेटरी आज की बैठक में नहीं आये. मंत्री ने कहा कि दिल्ली के लोग अपना PUC सर्टिफिकेट बनाये, रेड लाइट पर गाड़ी बन्द करें