Delhi Metro ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, एक दिन में इतने लाख लोगों ने किया सफर
Delhi Metro Created Historical Record: 29 अगस्त को 69.94 लाख लोगों ने दिल्ली मेट्रो में यात्रा की. वहीं 28 अगस्त को 68.16 लाख लोगों ने मेट्रो में सफर किया था. जानिए 4 सितंबर को कितना बना रिकॉर्ड.
Delhi Metro Created Historical Record: दिल्ली मेट्रो में सफर काफी आसान हो गया है. भीड़-भाड़, कम खर्चे के चक्कर में लोग मेट्रो ज्यादा पसंद करते हैं. बता दें, दिल्ली मेट्रो में 4 सितंबर को एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों ने यात्रा की और एक 29 अगस्त में दर्ज किया गया रिकॉर्ड टूट गया. 29 अगस्त को 69.94 लाख लोगों ने दिल्ली मेट्रो में यात्रा की. वहीं 28 अगस्त को 68.16 लाख लोगों ने मेट्रो में सफर किया था.
सफर की गणना यात्रियों द्वारा अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए प्रयोग किए गए मेट्रो लाइन के गलियारों की संख्या के आधार पर की गई है. यानी अगर कोई यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने में मेट्रो की दो लाइन पर यात्रा करता है तो उसकी गिनती दो बार की जाएगी.
हर दिन नया प्रयास
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘दिल्ली मेट्रो का अपने यात्रियों को आरामदायक यात्रा प्रदान करने का मिशन हर दिन नई ऊंचाईयों को छू रहा है और इसके परिणामस्वरूप दिल्ली मेट्रो ने 4 सितंबर 2023 को एक बार फिर से नया कीर्तिमान स्थापित किया और एक दिन में यात्रियों की 71 लाख से ज्यादा यात्राएं (अलग-अलग लाइन पर) दर्ज की गयीं.''
कोविड से पहले ये था आंकड़ा
सोमवार से पहले 10 फरवरी 2020 को यह आंकड़ा 66,18, 717 था. यह आंकड़ा कोविड महामारी की शुरुआत से पहले का है, जिसके कारण यातायात नियम और तौर-तरीके बदल गये थे.
DMRC की तरफ से शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को दर्ज कुल यात्राओं में रेड लाइन पर 7,65,059 लोगों ने, येलो लाइन पर 19,11,239, ब्लू लाइन पर 14,90,171 और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 61,041 लोगों ने यात्रा की.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:00 PM IST