Delhi MCD Elections 2022 Date: दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान शुक्रवार को हो गया. चुनाव के लिए मतदान 4 दिसंबर को होगा और रिजल्ट्स  7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव ने इन तारीखों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि नोटिफिकेशन 7 नवंबर को जारी होगा और 14 नवंबर को खत्म होगा. इसी के साथ दिल्ली (Delhi) में आज से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 19 नवंबर है. विजय देव ने कहा कि हमने दिल्ली में परिसीमन प्रक्रिया पूरी की. मतदान केंद्रों की फिर से रूपरेखा तैयार की गई. अब हम दिल्ली में 250 वार्ड के लिए तैयार हैं. 68 निर्वाचन क्षेत्रों में दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD Elections) का अधिकार क्षेत्र है. 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

Delhi MCD Elections 2022 में रिजर्व सीटों के समझ लीजिए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहेंगी, जिनमें से 21 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी. अन्य सीटें में से 104 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी.

Delhi MCD Elections 2022 में तीन मुख्य पार्टियां

एमसीडी चुनाव (MCD Elections) में मुख्य राजनीतिक पार्टियों में भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी शामिल हैं. इन तीनों पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. पिछले 15 सालों से दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हर बार जीत हुई है. इस चुनाव के लिए तीनों मुख्य पार्टियों ने निगम के 250 वार्ड के लिए अपने उम्मीदवार के चयन और रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है.

खबर के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी को उम्मीदवारी के लिए 1000 से भी ज्यादा एप्लीकेशन मिल चुके हैं. पार्टियां इस चुनाव (Delhi MCD Elections 2022) को लेकर लगातार मीटिंग कर रही हैं. एमसीडी में 250 वार्ड में कई सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं. बता दें, जब दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD Elections 2022) तीन हिस्सों में बंटी थी तो कुल वॉर्ड की संख्या 272 थी, लेकिन दोबार एकीकरण हुआ तो संख्या 250 हो गई.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें