Delhi MCD Mayor Election 2023: दिल्ली के मेयर चुनाव आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली है. आप की शैली ओबरॉय दिल्ली की नई मेयर चुनी गई हैं. उनके सामने भारतीय जनता पार्टी की रेखा गुप्ता थीं. बता दें शैली ओबरॉय को कुल 150 वोट मिले. इससे पहले दिल्ली मेयर इलेक्शन को 3 बार टाला जा चुका है. तीन बार असफल रहे चुनावी प्रक्रिया के बाद अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को नया मेयर (Delhi MCD Mayor Election) चुना जाएगा. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के हंगामे के कारण मेयर चुनाव को 3 बार टालना पड़ा था. 

मनीष सिसोदिया ने दी बधाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के डिप्टी मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी की ओर से नामित शैली ओबरॉय की जीत पर उन्हें बधाई दी है. इसके अलावा उन्होंने पार्टी के सभी पार्षदों और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. बता दें कि आप की शैली ओबरॉय और बीजेपी की रेखा गुप्ता मेयर पद के लिए प्रमुख दावेदार थी.

दिल्ली मेयर चुनाव के लिए कुल 274 वैलिड वोट हैं. इनमें से 9 कांग्रेस के पार्षद वोटिंग में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. ऐसे में आज चुनाव में कुल 265 वोट डाले जाने की उम्मीद है. दोनों मेयर उम्मीदवारों में से किसी एक की जीत के लिए 134 वोट का होना जरूरी है. 

शैली ओबरॉय बनाम रेखा गुप्ता

दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने शैली ओबरॉय और भारतीय जनता पार्टी ने रेखा गुप्ता को मैदान में उतारा गया था. और इसके अलावा डिप्टी मेयर के लिए भाजपा से कमल बागरी और आप से आले मोहम्मद इकबाल आमने-सामने थे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखे

पिछले साल आ गए थे चुनावी नतीजे?

बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में ही दिल्ली के एमसीडी चुनाव के नतीजे सामने आ गए थे. MCD चुनाव में आप ने 134 सीट जीती थीं और बीजेपी ने 104 सीटों पर कब्जा किया था. इसके बाद से 3 बार दिल्ली के लिए मेयर का चुनाव किया जा रहा है लेकिन हंगामे के बीच ये हो नहीं पा रहा है. बाद में ये मामला सुप्रीम कोर्ट गया. कोर्ट ने कहा कि एलजी की ओर से नामित किए गए पार्षद मेयर के चुनाव में वोट नहीं डालेंगे.