Delhi Liquor Policy Case: ED ने चौथी बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भेजा समन, जानिए क्या है मामला
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी करके उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. यहां जान लीजिए आखिर पूरा माजरा क्या है.
Delhi CM Arvind Kejriwal ED Summon: दिल्ली शराब घोटाला के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर से समन जारी करके उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि ईडी की ओर से उन्हें चौथी बार समन जारी किया गया है. इससे पहले ईडी ने 2 नवंबर, 21 दिसंबर और 3 जनवरी को तीन समन जारी किए थे, लेकिन केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे. अब चौथी बार समन जारी होने के बाद वे ईडी के सामने पेश होते हैं या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.
जानिए क्या है मामला
सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल (55) को 18 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. केजरीवाल पर आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने संबंधी दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में घोर खामियां थीं और इसके जरिए कुछ डीलर का पक्ष लिया गया, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी.
हालांकि आप ने इन आरोपों का बार-बार खंडन किया है. बाद में इस नीति को रद्द कर दिया गया और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) जांच की सिफारिश की जिसके बाद ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया.
Excise policy case: ED issues summons to Delhi CM Arvind Kejriwal for fourth time, asks to join probe on Jan 18
— ANI Digital (@ani_digital) January 13, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/Rrg6aJ2fG8#ED #Delhi #ArvindKejriwal #ExcisePolicyCase pic.twitter.com/Q5KLS65OZD
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बता दें कि ईडी की ओर से जारी इस चौथे समन को लेकर अभी तक आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पिछली बार 3 जनवरी को जब तीसरा समन भेजा गया था, तब आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया था कि केजरीवाल ईडी को सहयोग करना चाहते हैं लेकिन ईडी का यह समन राजनीति से जुड़ा हुआ है. आप पार्टी का दावा है कि ईडी की ओर से लगातार समन जारी करने की सारी प्रक्रिया अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए की जा रही है. उनका कहना था कि पूछताछ के बहाने ईडी उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है.
इनपुट- भाषा
11:36 AM IST