Covid-19 को लेकर बैठक में बोले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, पॉजिटिविटी रेट देखकर घबराएं नहीं...एहतियात बरतें
Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखकर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक बैठक बुलाई. यहां जानिए उस मीटिंग में उन्होंने क्या कहा.
Corona Cases in Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसे देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक बैठक बुलाई. इस बैठक में उन्होंने कोरोना के हालातों से निपटने के लिए रणनीति तैयार की. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दो-तीन हफ्तों स दिल्ली के सीवेज में कोरोना के संकेत मिल रहे थे. 10% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नही है. लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.
हालातों का जायजा ले रही सरकार
कोविड 19 के मामले में दिल्ली सरकार अलर्ट पर है और हालातों का बारीकी से जायजा ले रही है. कोरोना की जांच और जीनोम टेस्टिंग करायी जा रही है. लेकिन अभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं है. मौजूदा स्टॉक के हिसाब से 10% भी ऑक्सीजन इस्तेमाल नही हो रही है.
कोरोना के चलते हुई मौत पर ये बोले मंत्री
अभी तक कोरोना के चलते जो दो डेथ हुई हैं उनमें से एक भी दिल्ली सरकार का अस्पताल नहीं है. एक मरीज नॉदर्न रेलवे अस्पताल और एक महाराजा अग्रसेन अस्पताल से था. दोनों की उम्र ज्यादा थी. दोनों को पहले से किडनी और लीवर की बीमारी थी. दोनों ही मरीजों के बारे में कहा जा सकता है कि उनकी मौत की मुख्य वजह कोरोना नहीं है.
पहले से बीमार लोग बरतें विशेष सावधानी
अस्पतालों में कोरोना के बहुत सारे बेड्स हैं. सरकार बैलेंसिंग अप्रोच कर रही है. जरूरत के हिसाब से टेस्ट बढ़ाए जाएंगे. बीते रोज 2200 टेस्ट हो चुके हैं. एडवाइजरी जो कुछ दिनों पहले जारी की थी, अभी भी वही है. वायरस के नए वेरिएंट से पैनिक होने की जरूरत नहीं है. इस का तरह का संकेत नहीं है कि बच्चों के विषय में अलग से एडवाइजरी जारी की जाए. लेकिन पहले से बीमार बच्चों और बुजुर्गों को ध्यान देने की जरूरत है.
सीएम को दी जाएगी सारी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बैठक का सारांश सीएम के समक्ष रखा जाएगा. बाकी राज्यों की रिपोर्ट भी सीएम के सामने रखी जाएगी और मॉक ड्रिल के रिजल्ट और तैयारियों की पूरी जानकारी सीएम को दी जाएगी. कल की बैठक में सीएम निर्देश देंगे. बता दें कि कोरोना से बुधवार को दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 300 लोग संक्रमित हो गए. संक्रमण दर बढ़कर 13.89 हो गई है. लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने आज कोरोना को लेकर बैठक की.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें