Coronavirus News: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट पर है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने घोषणा की है कि दिल्ली के स्कूलों की सर्दियों की छुट्टी के दौरान सरकारी स्कूलों में काम करने वाले सभी शिक्षकों को कोविड-19 ड्यूटी करने के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर तैनात किया जाएगा. दिल्ली के स्कूल शीतकालीन अवकाश के लिए बंद होने वाले हैं, इसलिए स्कूली शिक्षकों को कोरोना ड्यूटी में लगाने का फैसला किया गया है. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दिल्ली हवाई अड्डे पर कोविड नियमों का पालन किया जा रहा है. मास्क पहनना फिर हुआ अनिवार्य दिल्ली सरकार की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, शिक्षकों को 31 दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 तक तैनात किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दिल्ली हवाई अड्डे पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. दिल्ली के सभी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश के लिए बंद रहेंगे. दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में बढ़ती तेजी को देखते हुए सरकार अलर्ट पर है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने लोगों से मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

टीचर करेंगे यात्रियों की निगरानी इन टीचर्स को ध्यान रखना है कि विदेश से आने वाले यात्री कोविड-19 (Covid-19) से जुड़े बचाव का पालन कर रहे हैं या नहीं. उनको देखना है कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, सैनिटाइजर यूज करना आदि, का सही तरह से पालन हो रहा है या नहीं. राज्य सरकार के मुताबिक, इन तारीखों के दौरान दिल्ली के स्कूलों में विंटर वेकेशन के चलते छुट्टी रहेगी. ऐसे में टीचर्स को वहां के बजाय एयरपोर्ट पर तैनात करने से मदद मिलेगी. नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज की मिली मंजूरी भारत बायोटेक की नाक से दी जाने वाली यानी नेजल वैक्सीन को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है. इस वैक्सीन को टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया है. कोवैक्सीन और कोविशील्ड ले चुके लोग भी इस वैक्सीन को ले सकते हैं.