कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in Delhi) महामारी covid 19 पर लगाम लगाने के लिए आजादपुर मंडी में सोमवार से Odd-Even फॉर्मूले के आधार पर फल और सब्जी बेचने का फैसला लिया गया है. सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक सोमवार से आजादपुर मंडी में सुबह छह बजे से 11 बजे तक सब्जियों की बिक्री होगी और दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक फलों की. साथ ही सभी व्यापारी भी ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत ही अपना शेड खोल पाएंगे. सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने लिए ये फैसला लिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए ये नियम

गौरतलब है कि आजादपुर सब्जी मंडी (Azadpur Vegetable Market) देश की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी में से एक है. यहां रोज हजारों की संख्या में किसान और फुटकर दुकानदार ओर आढ़ती पहुंचते हैं. ऐसे में यहां सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) को बनाए रखने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. यह थोक बाजार करीब 80 एकड़ में फैला हुआ है. सरकार को पिछले दिनों कुछ रिपोर्ट्स मिली जिसमें कहा गया था कि मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.

ये होगी टाइमिंग

नए निर्देश के मुताबिक यह तय किया गया है कि मंडी में सुबह छह बजे से 11 बजे तक सब्जियों की बिक्री होगी और दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक फलों की. साथ ही सभी व्यापारी ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत ही अपना शेड खोल पाएंगे.

सभी के लिए मास्क पहनना है जरूरी

सरकार ने मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए हर शेड पर तीन पुलिस कर्मियों की नियुक्ति के आदेश दिए हैं. साथ ही ग्राहकों के लिए शेड्स के सामने गोले बनाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोग दूर दूर खड़े हो कर सामान खरीदें. वहीं दुकानदारों और ग्राहकों को निर्देशित करने के लिए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम (Public announcement system) उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है.मंडी में आने वाली सभी गाड़ियों के पास और टोकन चेक करने के लिए भी कहा गया है. साथ ही सभी दुकानदारों, मंडी में काम करने वालों और ग्राहकों के लिए मास्क पहनना भी अनिवार्य किया गया है.

 

शेड खोलने के हैं नियम

आजादपुर कृषि उत्पाद बाजार समिति (Azadpur Agricultural Products Market Committee) के अध्यक्ष आदिल अहमद खान के मुताबिक मंडी में 22 बड़े शेड हैं जिनमें सैकड़ों व्यापारी सब्जियां बेचते हैं. यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं. सोमवार से ऑड-ईवन नियमों के तहत सभी 22 शेड अपनी संख्या के अनुसार खुलेंगे. उदाहरण के लिए ईवन तिथि पर सम संख्या वाले शेड जैसे 0, 2, 4, 6, 8 में कामकाज होगा. खान ने कहा कि ऑड-ईवन फॉर्मूले से हम सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में सफल होंगे. बता दें, आने वाले दिनों में दिल्ली के अन्य थोक बाजारों में भी यह नियम लागू किए जा सकते हैं.