ई-रिक्शा, ऑटो और टैक्सी वालों को भी मिलेंगे 5-5 हजार रुपये, दिल्ली सरकार ने किया ऐलान
दिल्ली सरकार का दावा है कि उसने रोजाना 10 लाख लोगों को दोनों समय का भोजन मुहैया कराने की व्यवस्था विकसित कर ली है.
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) है. दुकान से लेकर मॉल तक बंद पड़े हैं. बस, ट्रेन और हवाई जहाज तक बंद हैं. सड़कें वीरान पड़ी हैं. हालांकि जरूरत की चीजों को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है. दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के चलते संकट झेल रहे ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ई-रिक्शा चलाने वाले लोगों को 5-5 हजार रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया कि लॉकडाउन के चलते किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो, इसके लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. सरकार ने रोजाना 10 लाख लोगों को दोनों समय का भोजन मुहैया कराने की व्यवस्था विकसित कर ली है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने दिल्ली में रजिस्टर्ड ई-रिक्शा चालकों, ऑटो रिक्शा चालक, टैक्सी ड्राइवर, आरटीवी, ग्रामीण सेवा जैसी ट्रांसपोर्ट सर्विस से जुड़े लोग भी लॉकडाउन के चलते प्रभावित हो रहे हैं. इन लोगों की मदद के लिए सरकार ने इनके बैंक खातों में 5-5 हजार रुपये ट्रांसफर करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि अभी इस काम में 8 से 10 दिन का समय लग जाएगा, क्योंकि सरकार के पास इन लोगों के बैंक खाते नहीं हैं.
25,000 लोगों के फोन ट्रेस किए जाएंगे
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया कि पृथक रखे गए लोगों की निगरानी के लिए उनके फोन लोकेशन ट्रेस किए जाएंगे. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने पुलिस को कोरोना से पीड़ित या उनके संपर्क में आए 25429 लोगों के फोन नंबर दिए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अब पुलिस यह पता लगाएगी कि यह लोग अपने घर में क्वारंटाइन कर रहे थे या नहीं. ये वो लोग हैं, जिनको सरकार ने आदेश दिया है कि वे लोग घर में रहोगे, घर से बाहर नहीं निकलेंगे. सुनने में आ रहा है कि इनमें से कुछ लोग सरकारी आदेश को नहीं मान रहे हैं और वह लोग बाहर जाते हैं, जिसकी वजह से और लोगों को खतरा है.