Delhi news: दिल्ली और एनसीआर में रहने वालों के लिए राहत की खबर है. आप आज से यानी 14 नवंबर से दिल्ली में अपनी बीएस-4 डीजल (BS-IV Diesel) गाड़ी और बीएस-3 पेट्रोल (BS-III Petrol) गाड़ियां चला सकते हैं. प्रदूषण लेवल में जोरदार बढ़ोतरी को देखते हुए सीएक्यूएम के निर्देश पर दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने दिल्ली में बीएस-4 डीजल और बीएस-3 पेट्रोल वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी. हालांकि, दिल्ली सरकार (Delhi Government) के एक अधिकारी ने बताया है कि इस मुद्दे पर सोमवार को मीटिंग भी होगी. इन गाड़ियों पर बैन 13 नवंबर तक लागू थे और इसे आगे नहीं बढ़ाया गया. चूंकि पिछले कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) स्थिर बना हुआ है, इसलिए अधिकारी आज आगे की स्ट्रैटेजी पर चर्चा करेंगे.

दिल्ली में एयर क्वालिटी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, पिछले हफ्ते, दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने फैसला किया कि ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के फेज-3 के तहत अगले कुछ दिनों तक रोक लगाई जानी चाहिए. फेज- 3 बैन के तहत, दिल्ली में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल चौपहिया वाहनों (BS-IV Diesel car in Delhi) पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इस बीच, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी में बनी रही थी. दिल्ली (Delhi)की वायु गुणवत्ता (Pollution in Delhi) सोमवार सुबह 309 पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के साथ 'बहुत खराब' कैटेगरी में बनी हुई है.

क्या है मापने का पैमाना

दिल्ली (Delhi) का 24 घंटे का एयरक्वालिटी इंडेक्स बीते शुक्रवार को 346 था, जिसमें शनिवार को काफी सुधार हुआ और यह 303 दर्ज किया गया. पैमाने को देखें तो जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मीडियम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' कैटेगरी में गिना जाता है. 401 और 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' कैटेगरी में माना जाता है. 

आपको बता दें, एक दिन पहले शनिवार को, पंजाब में बठिंडा में पराली जलाने की 2,467 घटनाएं देखी गईं, जिसमें अधिकतम 358 खेत में आग लगने की घटनाएं दर्ज की गईं, जिससे 15 सितंबर से 12 नवंबर के बीच खेत में आग लगने के कुल मामले बढ़कर 43,144 हो गए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें