दिल्ली सरकार ने दिल्ली के राजघाट बस डिपो से हरी झंडी दिखा कर नई बसों की fleet को रवाना किया. इस मौके पर कुल 25 बसों को रवाना किया गया. आम लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली सरकार दिसम्बर 2019 तक कुल 1000 बसों को सड़कों पर उतारेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिव्यांगों के लिए होगी आसानी

 जिन बसों को रवाना किया गया वो बेहद आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इन बसों में दिव्यांगजनों के लिए hydrolic लिफ्ट लगाई गई है. ये लिफ्ट दिव्यांग यात्री को उसकी व्हीलचेयर सहित उठा कर बस में बिठा देती है.

बसों में महिला सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया

दिल्ली के अलग - अलग रूटों के लिए सड़क पर उतारी गई इन बसों में महिला सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. इन बसों में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए  CCTV कैमरे लगाए गए हैं. इन बसों में पैनिक बटन, GPS, कंट्रोल रूम से टू वे कम्युनिकेशन आदि जैसी सुविधाओं भी दी गई हैं.

सार्वजनिक परिवहन होगा बेहतर

इस मौके पर मौजूद दिल्ली के परिवहन मंत्री ने कहा कि अलग - अलग रूटों पर जरूरत के अनुसार इन बसों को उतारा जा रहा है. दिसम्बर तक 1000 बसों को सड़कों पर उतार दिया जाएगा जिससे सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी.