दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने लॉकडाउन (Lockdown) में आम जरूरतों को राहत पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए हैं. सरकार ने फैसला लिया है कि मई महीने में 38 लाख ऐसे लोगों को मुफ्त राशन (Ration) बांटा जाएगा जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं. बना राशन कार्ड वाले उन्हीं लोगों को राशन दिया जाएगा जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन करके राशन ई-कूपन ले लिया होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गेहूं और चावल के साथ मिलेगी कोरोना रिलीफ किट

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक  मई में 38 लाख लोगों को प्रति व्यक्ति 4 किलो गेहूं और 1 किग्रा चावल दिया जाएगा, और हर परिवार को कोरोना रिलीफ किट मिलेगी जो राशनकार्ड धारकों (Ration card) को दी जा रही है. कोरोना रिलीफ किट में 1 लीटर रिफाइंड तेल, 1 किलो छोले चना, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 200 ग्राम हल्दी पाउडर, 200 ग्राम धानिया पाउडर, 200 ग्राम मिर्च पाउडर और 2 बार साबुन मिलेगा.

ई रिक्शा वालों को भी मिलेगी राहत

दिल्ली सरकार ने  लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट से जुझ रहे पब्लिक सेवा वाहन चालकों को वित्तीय मदद दे रही है. दिल्ली सरकार की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक पीएसवी (Public Service Vehicles) चालकों को 5-5 हजार रुपये की एकमुश्त राशि उनके बैंक खाते में भेजी जा रही है. सरकार ने ऐलान किया है कि अब ऐसे ई रिक्शा चलाक (E rickshaw) और पैरा ट्रांजिट वाहनों के चालक जिनके पास PSV बैज नहीं हैं उन्हें भी 5000 रुपये की एक मुश्त सहायता राशि दी जाएगी. सहायता राशि के लिए ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन दिल्ली में होना अनिवार्य है.

Zee Business Live TV

कैबिनेट ने लिया ये फैसला

दरअसल सरकार की ओर से किए गए ऐलान के मुताबिक ये सहायता राशि सिर्फ PSV बैज वाले वाहन चालकों को ही दी जा रही थी. लेकिन दिल्ली में हजारों की संख्या में ई रिक्शा चलते हैं और बड़ी संख्या में ई रिक्शा के मालिकों  के पास बैज नहीं है. ऐसे में दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने फैसला लिया कि ई रिक्शा चालकों को भी जल्द ही 5000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. इस मदद के लिए सरकार की परिवहन विभाग की साइट पर जा कर आवेदन करना होगा.