दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों को बिजली के बिल में बड़ी राहत दी है. सरकार ने पानी की तरह ही बिजली के कम इस्तेमाल पर भारी छूट देने का ऐलान किया है. सरकार के इस ऐलान के बादे दिल्ली में बिजली देशभर में सबसे ज्यादा सस्ती हो गई है. दिल्ली में अब 200 यूनिट बिजली खर्च करने वालों को कोई बिल नहीं देना होगा. इसके अलावा 200 यूनिट से ऊपर बिजली खर्च पर सब्सिडी का फायदा देने का ऐलान किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब उनकी सरकार सत्ता में आई, उस समय बिजली वितरण कंपनियों का माली हालत इतनी खराब थी कि उनके पास बिजली सप्लाई करने तक के लिए नकदी का संकट था. बिजली कंपनियों के पास एक दिन की भी बिजली खरीदने के लिए पैसे नहीं थे.

उन्होंने कहा कि देश का कोई भी ऐसा राज्य नहीं है जहां बिजली के बिल लगातार नहीं बढ़ रहे हों, लेकिन दिल्ली में बिल लगातार कम हो रहे हैं. बिजली कंपनियों के घाटे भी तेजी के साथ कम हो रहे हैं. 

जानें कैसा होगा नया बिजली बिल

अरविंद केजरीवाल ने बिजली में छूट का ऐलान करते हुए कहा कि 200 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने वालों को बिजली बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी. यानी 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी.

अगर आप 201 यूनिट इस्तेमाल करते हैं तो आपको पूरा बिल अदा करना होगा. 201 से 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर उसमें उपभोक्ता को 50 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी. लेकिन 200 यूनिट का फायदा नहीं मिलेगा. 

दिल्ली में बिजली सबसे सस्ती

दिल्ली सरकार का दावा है कि दिल्ली में अब देश की सबसे बिजली लोगों को मुहैया कराई जा रही है. नए टैरीफ के मुताबिक, दिल्ली में आज 1 अगस्त से 200 यूनिट तक बिजली का बिल जीरो (0) रहेगा. 201 से 250 यूनिट तक 252 रुपये महीना, 250 से 300 यूनिट तक 526 रुपये महीना और 300 से 400 यूनिट बिजली खर्च करने पर 1075 रुपये बिल के चुकाने होंगे.

बिजली की बचत में इजाफा होगा

सरकार की इस कोशिश से बिजली की बचत को लेकर लोग जागरुक होंगे और दिल्ली पर पड़ने वाला बिजली का लोड कम होगा. दिल्ली को बिजली लोड इस समय 6400 मेगावाट से बढ़कर 7400 मेगावाट हो गया है. इस लोड को कम करने में मदद मिलेगी.

क्या होगा नतीजा

इस राहत पर सब्सिडी देने के सवाल पर उन्होंने बताया कि 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने से सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. 1800 से 2000 करोड़ रुपये की बीच हर साल सब्सिडी का बिल होता है. इससे इस बिल में कोई खास इजाफा नहीं होगा. 

दिल्ली के मुकाबले अन्य शहरों मे बिजली का बिल (2 किलोवाट के लिए)

यूनिट    मुंबई     बेंगलुरु     गुरुग्राम    नोएडा    अमृतसर    दिल्ली

200    1400    1350        910       1310      1318        000

400    3310    2910       1820      2480      2700       1075