दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने ऐलान किया है कि मंगलवार से आजादपुर मंडी (Azadpur Mandi) 24 घंटे खोली जाएगी. आजादपुर मंडी में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक फल और सब्जी बेची जा सकेगी. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मंडी में सामान लेकर ट्रक आएंगे और जाएंगे. दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए हर चार घंटे में अधिकतम 1000 लोगों को ही मंडी में जाने दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले से मंडी के कारोबारियों को काफी सहूलियत होने की संभावना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंडियों में फल और सब्जी बेचने के लिए लागू हुई Odd-Even व्यवस्था

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने दिल्ली की 7 थोक मंडियों में ऑड-ईवन (Odd-Even Scheme) नीति को लागू करने का ऐलान किया है. इस संबंध में सरकार की ओर से मंडी संघों के सदस्यों के साथ बैठक भी की गई है. इन मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) बनाए रखने के लिए दिल्ली सरकार ने फलों और सब्जियों (Fruits and vegetables) की मंडियों के लिए अलग-अलग समय पर खोलने और कूपन के जरिए मंडी में प्रवेश करने जैसे कई कदम उठाए हैं. दिल्ली सरकार ने इन बाजारों में सरकार के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली कृषि मंडी बोर्ड के उपाध्यक्ष और विकास सचिव के नेतृत्व में 4 विशेष कार्य बल और 7 नोडल अधिकारियों का गठन किया है.

दिल्ली की सातों मेंडियों में लागू की गई व्यवस्था

दिल्ली में 7 मंडियां हैं. इसमें पांच फल, सब्जियां, मछली और मुर्गे के सामानों की हैं और दो मंडियां (नजफगढ़ और नरेला में) खास तौर पर सब्जियों के लिए हैं. इन थोक मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने  और लोगों की भीड़ को कम करने के लिए ऑड-ईवन नीति लागू किया गया है. ऑड-ईवन नीति के तहत 0, 2, 4, 6 और 8 अंकों के साथ आने वाली तारीखों को सम संख्या वाले-प्लेटफार्म पर समाप्त होने वाले प्रत्येक शेड पर बिक्री करने की अनुमति मिलेगी और ऑड नंबर 1, 3, 5, 7 व 9 तारीख के साथ विषम-प्लेटफॉर्म पर समाप्त होने वाले प्रत्येक शेड में बिक्री की अनुमति मिलेगी.  

सरकार ने टास्क फोर्स का गठन किया

दिल्ली सरकार की ओर से ऑड-ईवन नीति  को लागू करने और कामकाज पर नियमित नजर रखने के लिए 4 विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है. सरकार के मुताबिक दिल्ली कृषि मंडी बोर्ड के उपाध्यक्ष और विकास सचिव समग्र निगरानी के लिए जिम्मेदार होंगे. यदि सरकार के आदेशों का कोई उल्लंघन होता है, तो उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

नई फसल बाजार में पहुंचने लगी

दिल्ली सरकार के मुताबिक अब नई फसलें आने लगी हैं. ऐसे में किसानों को भी दिक्कत न हो सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा सके इसके लिए खास व्यवस्था की गई है. सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि राजधानी में उचित आपूर्ति के लिए सभी मंडियां सक्रीय रहने के लिए व्यवस्थित की जाएंगी.