भीषण गर्मी में बढ़ गई बिजली की खपत! दिल्ली में रिकॉर्ड 7,717 मेगावाट पर पहुंची डिमांड
Power Demand: दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 7,717 मेगावाट पर पहुंच गयी. इससे पहले, दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 29 जून, 2022 को रिकॉर्ड 7,695 मेगावाट तक गयी थी.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Power Demand: राष्ट्रीय राजधानी में पारा चढ़ने और कुछ इलाकों में लू चलने के साथ मंगलवार को बिजली की अधिकतम मांग अबतक के रिकॉर्ड स्तर 7,717 मेगावाट पर पहुंच गयी. वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वास्तविक समय पर बिजली की मांग को बताने वाले दिल्ली स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (SLDC) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बिजली की अधिकतम मांग पिछले सभी आकड़ों से ऊपर चली गयी है.
रिकॉर्ड हाई पर बिजली की मांग
मंगलवार को अपराह्न 3.33 बजे दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 7,717 मेगावाट पर पहुंच गयी. इससे पहले, दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 29 जून, 2022 को रिकॉर्ड 7,695 मेगावाट तक गयी थी.
बिजली की मांग हो रही है पूरी
इस बीच, उत्तरी दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि उसके क्षेत्र में बिजली की अधिकतम मांग 2,225 मेगावाट रही और इस मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया गया.
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली में पारा लगातार चढ़ने के साथ भीषण गर्मी पड़ रही है. भारत मौसम विभाग ने दिल्ली के कई हिस्सों में लू चलने और कुछ इलाकों में भीषण लू चलने का अनुमान जताया है. विभाग ने अगले चार दिन के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है. सात दिनों के पूर्वानुमान के मुताबिक अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से चार डिग्री अधिक है. दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
09:58 PM IST