LED टीवी और मोबाइल फोन जीतने का मौका! समय पर बिल भरने वालों के लिए बंपर ऑफर
स्वयं मीटर रीडिंग करने पर 20 रुपये की छूट भी मिलेगी. बिल में यह छूट में 24 मार्च से 30 जून तक रहेगी.
दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों ने खुद से मीटर रीडिंग करने और समय पर बिल भुगतान करने वाले ग्राहकों को एलईडी टीवी जैसे इनाम और बिल में छूट देने की बात कही है. लॉकडाउन के दौरान मीटर रीडिंग और बिजली बिल भेजने में आ रही परेशानियों को देखते हुए यह फैसला किया गया है.
उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली टाटा पावर दिल्ली वितरण लिमिटेड (TPDDL) ने कहा कि 31 मई से पहले बकाया बिलों (electricity bills) का भुगतान करने वाले ग्राहकों को एलईडीडी टीवी, एयर प्यूरीफायर और मोबाइल फोन जैसे इनाम मिलेंगे. कंपनी ने इसके लिए ‘पे बिल एंड विन-Pay Bill and Win’ योजना शुरू की है.
बिल में छूट
वहीं शेष दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली बीएसईएस (BSES) ने बताया कि 30 जून तक खुद से मीटर रीडिंग भेजने वाले ग्राहकों को उनके बिल में 220 रुपये तक की छूट मिलेगी. ऐसे ग्राहकों को बिल बनने के बाद सात दिन के भीतर बिल भुगतान करना होगा और खुद से मीटर की रीडिंग भेजनी होगी.
बीएसईएस की बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (BSES Yamuna Power) और बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (BSES Rajdhani Power Limited) बाकी पूरी दिल्ली में बिजली आपूर्ति करती हैं.
बीएसईसीएस (BSES) के प्रवक्ता ने कहा कि स्वयं मीटर रीडिंग भेजने पर ग्राहक उनकी मीटर रीडिंग पर बिल प्राप्त कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बिल में इस छूट के अलावा 10,000 रुपये तक के ऑनलाइन बिल भुगतान पर ग्राहकों को किसी तरह का लेनदेन शुल्क नहीं देना होगा. इसके अलावा उन्हें स्वयं मीटर रीडिंग करने पर 20 रुपये की छूट भी मिलेगी. बिल में यह छूट में 24 मार्च से 30 जून तक रहेगी.