दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे सभी 21 मतगणना केंद्रों पर शुरू हो गई थी. शुरुआती रुझानों में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. शुरुआती आधे घंटे के रुझानों के मुताबिक 70 सदस्‍यीय विधानसभा में आप 40 सीटों पर आगे है. बीजेपी 17 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस को भी एक सीट पर बढ़त मिलती दिख रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

8 फरवरी को यहां चुनाव हुए थे. मतदान के बाद EXIT POLL ने आम आदमी पार्टी की जीत का अनुमान व्‍यक्‍त किया था. 

ताजा रुझानों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी नई दिल्ली सीट से और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़ सीट पर अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस पार्टी एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है. पिछले चुनावों में कांग्रेस का खाता नहीं खुला था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

साल 2015 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 70 में 67 सीटों पर जीत हासिल की थी.