Delhi Election 2025: 'जंगपुरा' सीट पर हो सकता है कांटे का मुकाबला, जानिए किनसे होगा मनीष सिसोदिया का सामना
70 विधानसभाओं में से एक दिल्ली की जंगपुरा सीट पर लड़ाई इस बार काफी तगड़ी हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी का पॉश इलाका होने के कारण इस सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. ऐसे में जंगपुरा विधानसभा सीट का समीकरण क्या कहता है, आइए जानते हैं.
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. 70 विधानसभाओं में से एक दिल्ली की जंगपुरा सीट पर लड़ाई इस बार काफी तगड़ी हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी का पॉश इलाका होने के कारण इस सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. ऐसे में जंगपुरा विधानसभा सीट का समीकरण क्या कहता है, आइए जानते हैं.
इस बार आम आदमी पार्टी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से टिकट दिया है. इससे पहले वह पटपड़गंज सीट से लगातार तीन बार विधायक चुने गए. सिसोदिया ने पहली बार 2013 में पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ा था और इसके बाद उन्होंने 2015 तथा 2020 के चुनाव में जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई. 2020 की जीत का मार्जिन बहुत कम था. फिर, वह शराब घोटाला मामले में जेल भी गए.
पिछले चुनाव में भी आप के उम्मीदवार की हुई थी जीत
इस बार उन्हें पार्टी ने पटपड़गंज से हटा कर जिताऊ सीट जंगपुरा से टिकट थमाया है. इस सीट के 2020 के विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो उस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण कुमार थे, जिनको 45,133 वोट मिले थे और उनका वोट प्रतिशत 50.88 था. जबकि, भाजपा के सरदार इमप्रीत सिंह बख्शी को 32.77 फीसदी के साथ 29,070 वोट मिले थे. इसके अलावा कांग्रेस के तलविंदर सिंह मारवाह को 13,565 वोट मिले थे, जबकि उनका वोट शेयर 15.29 था. यही मुख्य कारण है कि आम आदमी पार्टी ने शराब घोटाले के मामले में जेल से जमानत पर रिहा हुए सिसोदिया को चुनाव लड़ने के लिए जंगपुरा भेजा है.
जंगपुरा सीट पर होगी कांटे की टक्कर
जंगपुरा सीट पर मनीष सिसोदिया को भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस के फरहाद सूरी से कड़ी टक्कर मिल रही है. जंगपुरा से तरविंदर सिंह मारवाह तीन बार के विधायक रहे हैं. उन्होंने पहली बार 1998 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था. इसके बाद उन्होंने 2003 और 2008 में फिर से जीत दर्ज की. हालांकि, 2022 में वह भाजपा में शामिल हो गए. वहीं, कांग्रेस ने फरहाद सूरी पर दांव चला है, जो दिल्ली नगर निगम के मेयर रह चुके हैं. ऐसे में यहां कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
जंगपुरा विधानसभा में कुल वोटर्स
जंगपुरा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख से अधिक है. यहां पुरुष मतदाता 77,244, महिला मतदाता 65.387 और थर्ड जेंडर वोटर 3 है. यहां कुल वोटर 1,42,634 हैं. जंगपुरा विधानसभा, दक्षिणी दिल्ली जिले का एक पॉश इलाका है, जो जंगपुरा, जंगपुरा एक्सटेंशन, जंगपुरा ए और जंगपुरा बी में बंटा हुआ है. 1993 से 2008 तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा. 2013 से यह सीट आम आदमी पार्टी के पास है.