Delhi Bareilly new flight : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को दिल्ली से उत्तर प्रदेश के बरेली के लिए चलाई गई पहली कॉमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई.  इस फ्लाइट  के चालक दल में सभी सदस्य महिलाएं हैं. नागर विमानन मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘क्षेत्रीय संपर्क योजना-उड़े देश का आम नागरिक (आरसीएस-उड़ान) योजना के तहत बरेली हवाई अड्डे को वाणिज्यिक उड़ान संचालन के तहत उन्नत बनाया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लाइट के क्रू में सिर्फ महिलाएं रहीं Only women in flight crew

बयान में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एलायंस एयर की दिल्ली-बरेली की पहली उड़ान में चालक दल में सभी महिलाएं थीं. बयान के मुताबिक एलायंस एयर दिल्ली-बरेली रूट पर एटीआर 72-600 विमान को लगाएगी जिसमें करीब 70 यात्री सवार हो सकते हैं. अब तक बरेली हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक उड़ानों का परिचालन नहीं होता था और यह वायु सेना के एयरबेस की तरह इस्तेमाल होता था. भारतीय वायु सेना ने वाणिज्यिक यात्री उड़ानों के परिचालन के लिए कुछ साल पहले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को जमीन सौंपी थी. अब वायु सेना और वाणिज्यिक परिचालन दोनों के लिए हवाई अड्डे का इस्तेमाल होगा. भाषा आशीष नरेश 

RCS स्कीम के तहत शुरु हुई फ्लाइट Flight started under RCS scheme

 उत्तर प्रदेश का नागरिक उड्डयन क्षेत्र नवनिर्मित बरेली हवाई अड्डे से Flight शुरू करने के साथ ही नई ऊंचाइयां छूने को तैयार है. केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के तहत बरेली और दिल्ली के बीच एलायंस एयर 8 मार्च से हरेक बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को उड़ान सेवा शुरू करेगी. यह एयरलाइन आरसीएस के तहत 1 मार्च से दिल्ली और बिलासपुर को जोड़ने वाले प्रयागराज से दो उड़ानें भी शुरू करेगी. इस क्षेत्र में कई उद्योगपति भी हैं, जो दिल्ली और मुंबई जैसे व्यापारिक केंद्रों तक पहुंचने के लिए उड़ानों की तलाश करते हैं. सूत्रों ने कहा कि इन सुविधाओं की मांग लंबे समय से लंबित थी, लेकिन न तो जिला प्रशासन और न ही पिछली राज्य सरकारों ने ध्यान दिया था.

RCS स्कीम  के तहत एयर कनेक्टिविटी दी जा रही है, इसलिए राज्य सरकार एयरलाइन को कई तरह की मदद देगी. इनमें फंडिंग, 4,000 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 10 साल के लिए विमानन टरबाइन ईंधन (ATF) पर वैट माफ करना और सुरक्षा और अग्निशमन सेवा जैसी सेवाएं शामिल हैं. राज्य सरकार सड़क संपर्क, बस सेवा और एम्बुलेंस सेवाएं भी प्रदान करेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.