दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव कब होंगे, इस बात का जवाब आज सबको मिल जाएगा. चुनाव आयोग आज 2 बजे इसको लेकर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करेगा. आयोग की ओर से दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा इसी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में की जाएगी. बता दें दिल्‍ली में 70 विधानसभा सीटें हैं और मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने वाला है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

आज से आचार संहिता होगी लागू

आमतौर पर चुनाव की घोषणा से चुनाव की तारीख के बीच करीब 30 दिन का अंतर होता है. अब चूंकि दिल्‍ली में विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्‍म हो रहा है, इससे पहले दिल्ली विधानसभा का गठन करने के लिए चुनाव होने हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव करवाए जा सकते हैं. ये भी संभव है कि दिल्‍ली की सभी सीटों पर एक ही चरण में चुनाव संपन्‍न कराए जाएं. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आज आचार संहिता लागू हो जाएगी. चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद कई नियम भी लागू हो जाते हैं, जिनकी अवहेलना कोई भी राजनीतिक दल या राजनेता नहीं कर सकता. 

दिल्‍ली में कुल कितने वोटर्स

बीते विधानसभा चुनाव की बात करें तो इससे पहले साल 2020 में विधानसभा चुनाव हुए थे. इन चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी. आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव  की बात करें तो इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. अब सिर्फ तारीखों का ही इंतजार है. वोटर्स लिस्ट में संशोधन का काम भी पूरा हो गया है. बीते सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अंतिम मतदाता सूची जारी की थी. इस सूची में कुल 1,55,24,858 मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाता 85,49,645 हैं, जबकि 71,73,952 महिला मतदाता हैं. . थर्ड जेंडर 1,261 हैं. वहीं दो लाख के करीब मतदाता 18 से 19 वर्ष के हैं जो पहली बार वोट डालेंगे.