Delhi Ashram Flyover: दिल्ली का आश्रम फ्लाईओवर आज से अगले डेढ़ महीने के लिए बंद हो रहा है. नए साल यानी आज से इसका निर्माण कार्य पूरा होने तक आश्रम फ्लाईओवर ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा. लेकिन फ्लाईओवर के नीचे वाले कैरिज-वे ट्रैफिक के लिए खुले रहेंगे. ट्रैफिक को और अधिक स्मूथ बनाने के लिए आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाईओवर से जोड़ा जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस की सलाह ट्रैफिक पुलिस साउथ दिल्ली रेंज के डीसीपी ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि रविवार 1 जनवरी से आश्रम फ्लाईओवर से नया डीएनडी फ्लाईओवर तक विस्तार करने की वजह से आश्रम फ्लाईओवर रोड के दोनों कैरिज-वे, आश्रम फ्लाईओवर और न्यू डीएनडी फ्लाईओवर के बीच कनेक्टिंग रोड के निर्माण के कारण बंद हो जाएंगे. इस दौरान फ्लाईओवर के नीचे की तरफ के रिंग रोड के दोनों कैरिज-वे ट्रैफिक के लिए चालू रहेंगे. ट्रैफिक जाम से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वह इन सड़कों और मार्गों के अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है रूट डायवर्जन प्लान

  • बदरपुर की ओर से आने वाले लोग रिंग रोड और सराय काले खां जाने के लिए माता मंदिर मार्ग का प्रयोग करें.
  • बदरपुर, सरिता विहार और जामिया की ओर से आने वाले यात्रियों को कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर और एम्स की ओर जाने के लिए यू-टर्न लेने की सलाह दी गई है.
  • चिराग दिल्ली और आईआईटी की ओर से आने वालों को नोएडा जाने के लिए रिंग रोड का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है.
  • अक्षरधाम और नोएडा की ओर से आने वाले यात्रियों को एम्स और धौला कुआं जाने के लिए सराय काले खां, भैरों रोड, मथुरा रोड का प्रयोग करने की सलाह गई है.
  • एम्स और नई दिल्ली की ओर से आने वाले यात्रियों को रिंग रोड और मथुरा रोड जाने के लिए लोधी रोड, लाला लाजपत राय मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है.
  • एम्स और चिराग दिल्ली की ओर से आने वाले यात्रियों को नोएडा और राष्ट्रीय राजमार्ग-24 की ओर जाने के लिए लाला लाजपत राय मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है.
  • एम्स, मूलचंद और लाला लाजपत राय मार्ग से आने वाले यात्रियों को मथुरा रोड, सरिता विहार और बदरपुर की ओर जाने के लिए कैप्टन गौर मार्ग का प्रयोग करने की सलाह गई है.

45 दिनों तक बंद रहेगा आश्रम फ्लाईओवर आश्रम फ्लाईओवर को एक्सटेंशन काम के लिए 45 दिनों तक बंद रखा जाएगा. इससे आश्रम फ्लाईओवर से गुजरने वाले साउथ दिल्‍ली, ईस्ट दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. अगले हफ्ते से आश्रम फ्लाईओवर का एक्सटेंशन वर्क शुरू किया जाएगा, जिसके लिए दोनों कैरिज वे पर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा. एक्सटेंशन पूरा होने में फरवरी 2023 के दूसरे हफ्ते तक का वक्त लग सकता है. पुलिस ने पीडब्ल्यूडी को काम पूरा करने के लिए 45 दिन का समय दिया है.