Delhi Ashram Flyover:अगले 45 दिन तक बंद रहेगा आश्रम फ्लाईओवर, दिल्ली से नोएडा-गाजियाबाद आने-जाने वालों को होगी परेशानी
दिल्ली का आश्रम फ्लाईओवर अगले डेढ़ महीने के लिए बंद हो रहा है. फ्लाईओवर के बंद होने से नोएडा और गाजियाबाद से दक्षिणी दिल्ली आने वाले यात्रियों को परेशानी होगी
Delhi Ashram Flyover: दिल्ली का आश्रम फ्लाईओवर अगले डेढ़ महीने के लिए बंद हो रहा है. फ्लाईओवर के बंद होने से नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) से दक्षिणी दिल्ली आने वाले यात्रियों को परेशानी होगी. दरअसल पीडब्ल्यूडी (PWD) काफी वक्त से आश्रम फ्लाईओवर को बढ़ाकर उसे दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लावर से जोड़ने की योजना बना रहा था.
25 से 31 दिसंबर तक चलेगा काम
जानकारी के अनुसार, अब जनवरी के आखिर तक काम पूरा होने की उम्मीद है. इसमें कम से कम दो महीने लगेंगे. इससे ट्रैफिक के लिए समस्या होगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से भी पीडब्ल्यूडी को इसके लिए अनुमति मिल गई है और 25 से 31 दिसंबर के बीच कभी भी आश्रम फ्लाईओवर को बंद किया जा सकता है.Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
45 दिनों तक बंद रहेगा आश्रम फ्लाईओवर
आश्रम फ्लाईओवर को एक्सटेंशन काम के लिए 45 दिनों तक बंद रखा जाएगा. इससे आश्रम फ्लाईओवर से गुजरने वाले साउथ दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. अगले हफ्ते से आश्रम फ्लाईओवर का एक्सटेंशन वर्क शुरू किया जाएगा, जिसके लिए दोनों कैरिज वे पर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा. एक्सटेंशन पूरा होने में फरवरी 2023 के दूसरे हफ्ते तक का वक्त लग सकता है. पुलिस ने पीडब्ल्यूडी को काम पूरा करने के लिए 45 दिन का समय दिया है.