Delhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, सुबह का AQI 392 दर्ज, कई बीमारियों का खतरा
Delhi AQI Today: दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली का 24 घंटे का AQI बेहद खराब स्थिति में हैं.
Delhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, सुबह का AQI 392 दर्ज, कई बीमारियों का खतरा
Delhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, सुबह का AQI 392 दर्ज, कई बीमारियों का खतरा
Delhi-NCR Pollution: राजधानी दिल्ली में आज एयर क्वालिटी बहुत ही खराब श्रेणी में है. सोमवार की सुबह दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में धुंध छाई रही. दिल्ली में प्रदूषण के कारण राजधानी की हवा दमघोंटू बनती जा रही है. Air Quality Index (AQI) Very Poor कैटेगरी में रही. दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर जारी रिपोर्ट में SAFAR सिस्टम के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में रही है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स जहां 392 है. वहीं नोएडा का AQI 391 रहा.
Delhi witnesses dense fog at night, as the temperature drops in the national capital. Visuals from near Akshardham temple pic.twitter.com/huh4pNX0CK
— ANI (@ANI) December 18, 2022
बता दें कि 0 से 50 के बीच के AQI को ‘अच्छा’ माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच के AQI को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच के AQI को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच के AQI को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच के AQI को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच के एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.
Delhi | Smog engulfs Delhi, air quality is in "very poor" category with an overall AQI of 327. Visuals from Lodhi road and AIIMS flyover pic.twitter.com/ID6I19U5SS
— ANI (@ANI) December 18, 2022
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जानें अलग-अलग इलाकों का AQI
- नोएडा-391 एक्यूआई
- पूर्वी दिल्ली-388 एक्यूआई
- साहिबाबाद-453 एक्यूआई
- पटपड़गंज- 446 एक्यूआई
- गाजियाबाद-450 एक्यूआई
- नई दिल्ली-398 एक्यूआई
- शाहदरा-306 एक्यूआई
- विनोबा पुरी-457 एक्यूआई
- ओखला फेज-2-416 एक्यूआई
- बहादुर शाह जफर मार्ग-419 एक्यूआई
- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम-426 एक्यूआई
- मध्य दिल्ली- 417 एक्यूआई
- श्रीराम कॉलोनी-432 एक्यूआई
- आर के पुरम, दिल्ली- 424 एक्यूआई
- लोनी-गाजियाबाद-382 एक्यूआई
इस हवा में सांस लेना खतरनाक
400 से ज्यादा जहां एक्यूआई हवा मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक मानी जाती है और इसके कारण स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार हो सकता है. 300 से अधिक एक्यूआई वाली हवा भी बेहद खराब श्रेणी में आती है और यह की बीमारियों का कारण बनती है.
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
दिल्ली में कल की रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात थी, तापमान 6.4 दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि 20 दिसंबर के बाद ठंड बढ़ जाएगी. इस साल दिल्ली में अधिक ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि इसकी वजह तेज शुष्क और ठंडी हवाएं हैं. उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण दिल्ली में ठंड बढ़ रही है.सोमवार को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास रह सकता है. 24 दिसंबर तक दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी. अधिकतम तापमान इस दौरान 22 डिग्री तक रह सकता है. न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री के आसपास दर्ज होगा.
रविवार को भी एक्यूआई खराब रहा
सीपीसीबी (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के एयर बुलेटिन के अनुसार रविवार को राजधानी का एक्यूआई 354 दर्ज किया गया. ग्रेटर नोएडा में यह गंभीर स्तर के पास 398 पर पहुंच गया है. शादीपुर में एक्यूआई 404, नेहरू नगर में 421, जहांगीरपुरी में 422, रोहिणी में 404 और आनंद विहार में 413 रहा. अलीपुर में 396, आईटीओ में 399, आर के पुरम में 374, पटपड़गंज में 387, अशोक विहार में 380, सोनिया विहार में 388, नरेला में 381, बवाना में 392 और मुंडका में 384 रहा,
छह प्रमुख शहरों का तापमान
- शहर- न्यूनतम तापमान- अधिकतम तापमान
- दिल्ली- 6.2 डिग्री सेल्सियस- 23 डिग्री सेल्सियस
- लखनऊ -10 डिग्री सेल्सियस- 24 डिग्री सेल्सियस
- पटना- 11 डिग्री सेल्सियस-26 डिग्री सेल्सियस
- शिमला -2 डिग्री सेल्सियस-12 डिग्री सेल्सियस
- देहरादून -9 डिग्री सेल्सियस-21 डिग्री सेल्सियस
09:54 AM IST