Weekly Markets Reopen: दिल्ली में सोमवार से खुल जाएंगे सभी साप्ताहिक बाजार, सीएम अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा
Weekly Markets Reopen: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सोमवार से सभी साप्ताहिक बाजार खुल जाएंगे.
Weekly Markets Reopen: दिल्ली में सोमवार (09 अगस्त 2021) से सभी साप्ताहिक बाजार खुल जाएंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये घोषणा की है. उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के सभी साप्ताहिक बाजार कल से फिर खोले जाने की घोषणा की. वहीं उन्होंने कहा कि इस दौरान कोविड दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार इन बाजारों से जुड़े लोगों की आजीविका को लेकर चिंतित है. हालांकि लोगों का जीवन और स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है, इसे देखते हुए बाजारों के खुलने पर कोविड रोकथाम के सभी एहतियाती उपायों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. आपको बता दें कि कोविड की दूसरी लहर के कारण अप्रैल महीने में दिल्ली में लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद साप्ताहिक बाजार बंद कर दिए गए थे.
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील
सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि साप्ताहिक बाजार सोमवार से खुल जाएंगे. साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने वाले गरीब होते हैं. दिल्ली सरकार, उनके जीवनयापन को लेकर चितिंत है. हालांकि, लोगों का स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है. ऐसे में लोगों से आग्रह करता हूं कि साप्ताहिक बाजार खुलने के बाद कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें.
कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 0.10 फीसदी
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 44 मामले सामने आए थे, वहीं शनिवार को इसकी रफ्तार तेजी से बढ़ी है और 72 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 25,066 हो गई है. शुक्रवार को पांच रोगियों की मौत की जानकारी मिली थी और संक्रमण दर 0.06 फीसदी थी. तो वहीं, गुरुवार को संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.08 फीसदी थी और दो रोगियों की मौत हुई थी. दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 72 नए मरीज मिले हैं तो वहीं पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत भी हुई है. 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 0.10 फीसदी रही.
Zee Business Hindi Live यहां देखें