Delhi Air Pollution:भारत की राजधानी दिल्ली की हवा फिर से यहां के लोगों का दम घोटने लगी है. शनिवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 260 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. एयर क्वालिटी इंडेक्स में हवा को तीन श्रेणी में विभाजित किया जाता है जिसमें शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'खराब' श्रेणी     

लोधी रोड़-211,नोएडा-283, आयंगर-201, IIT दिल्ली-215, धीरपुर-329, पूसा रोड-211. एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक  इन सारी जगहों 'Poor क्वालिटी की में रखा गया. 

'माडरेट' श्रेणी 

जहां पर हवा ज्यादा प्रदूषित नहीं होती है उन जगहों को 'माडरेट' की श्रेणी में रखा जाता है. बता दें कि गुरुग्राम में 162 और मथुरा में 179 की माप के अनुसार इन जगहों को 'माडरेट' श्रेणी में रखा गया. 

AQI की ये होती हैं कैटेगरी

हवा में कितना प्रदूषण है या हवा कितनी जहरीली होती जा रही है ये पता लगाने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को छह कैटेगरी में बांट दिया जाता है जिसमें अच्छा, संतोषजनक, मध्यम प्रदूषित, खराब, बहुत खराब और गंभीर शामिल हैं. बता दें कि हवा में मौजूद पोल्यूटेंट्स और हवा शरीर पर कितना असर करेगी या कितना नुकसान पहुंचा सकती है इसके हिसाब से एयर क्वालिटी इंडेक्स को तैयार किया जाता है.   

ऐसे किया जाता है डिवाइड

जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. 500 से अधिक एक्यूआई ‘अत्यंत गंभीर’ की श्रेणी में आता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें