दिल्ली-NCR की हवा हुई दमघोंटू, दिवाली से पहले आसमान में छाई धुंध, GRAP-2 किया गया लागू
Delhi Air Pollution: देश की राजधानी की हवा लगातार दूसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. सोमवार की सुबह (23 अक्टूबर) को AQI 309 तक पहुंच गया है. इन हालातों में लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स को देखते हुए GRAP-II लागू कर दिया गया है.
Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से लोगों की चिंताएं बनी हुई है. देश की राजधानी की हवा लगातार दूसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) की ओर से दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर जारी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार की सुबह (23 अक्टूबर) को AQI 309 तक पहुंच गया है. इन हालातों में लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है.
इन जगहों पर AQI सबसे खराब
धीरपुर में, AQI 348 पर "गंभीर" श्रेणी में पहुंच गया. लोधी रोड पर AQI 304 पर था जो "बहुत खराब" श्रेणी में था. इसके अलावा, IIT दिल्ली स्टेशन पर PM 2.5 313 पर था, जो "बहुत खराब" श्रेणी में था, मथुरा रोड 200 पर PM2.5 और 180 के साथ "मध्यम" श्रेणी में था.
आपको बता दें कि विशेष रूप से, 0 और 50 के बीच AQI को "अच्छा", 51 और 100 के बीच "संतोषजनक", 101 और 200 के बीच "मध्यम", 201 और 300 के बीच "खराब", 301 और 400 के बीच "बहुत खराब", और 401 और 500 के बीच "गंभीर" माना जाता है.
नोएडा और गुरूग्राम में भी प्रदूषण का कहर
SAFAR की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को शहर की वायु गुणवत्ता और खराब होकर "बहुत खराब" श्रेणी में आने की संभावना है, जिसमें PM2.5 320 तक पहुंच जाएगा और पीएम 10 की सांद्रता 200 "खराब" श्रेणी में पहुंच जाएगी. दिल्ली के पड़ोसी शहर नोएडा में हवा की गुणवत्ता 317 और पीएम 10 की सघनता 322 रही, दोनों "बहुत खराब" श्रेणी में हैं, जबकि गुरुग्राम में AQI 293 पर, "खराब" श्रेणी में और पीएम 10 की सघनता 171 पर दर्ज की गई.
दिल्ली में GRAP-II लागू
दिल्ली में GRAP-II लागू किया गया है. दिल्ली को खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स को देखते हुए पर्यावरण और परिवहन मंत्री आज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. आरको बताते चलें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे का AQI रविवार को 313 था. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) के मुताबिक, GRAP को इन चार स्टेज में लागू किया जाता है.
स्टेज 1-AQI का स्तर 201 से 300 के बीच
स्टेज 2-AQI का स्तर 301 से 400 के बीच
स्टेज 3-AQI का स्तर 401 से 450 के बीच
स्टेज 4-AQI का स्तर 450 के ऊपर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें