दिल्ली वालों को प्रदूषण से कोई राहत नहीं, कई जगहों का AQI 400 पार, यहां चेक करें अपने शहर का हाल
Delhi air pollution: दिल्ली वालों को प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिलता दिख रहा है. अभी भी लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.
Delhi air pollution: दिल्ली वालों को प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिलता दिख रहा है. अभी भी लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई क्षेत्रों में 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है. अशोक विहार में AQI 405, जहांगीरपुरी में 428, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 404, द्वारका सेक्टर 8 में 403 दर्ज किया गया.
नहीं हो रही पराली जलाने की घटना
दिल्ली और नोएडा के आसपास के इलाके में लगातार पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही है. दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पंजाब सरकार की रिपोर्ट बताती है कि SHO द्वारा धान की पराली न जलाने के लिए मनाने के लिए किसानों और किसान नेताओं के साथ 8,481 बैठकें की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में दर्ज किया है कि खेतों में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी की प्रवृत्ति कम नहीं हुई है. पराली जलाने पर जमीन मालिकों के खिलाफ 984 एफआईआर दर्ज की गई हैं. 2 करोड़ रुपये से अधिक का पर्यावरणीय मुआवजा लगाया गया है, जिसमें से 18 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है. ये है आपके इलाके का हाल हरियाणा का AQI 348, बिहार में AQI 348, हरियाणा में फतेहाबाद का AQI 342 , उत्तर प्रदेश में नोएडा का 340, राजस्थान के भिवाड़ी का AQI 340 उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का AQI 339, हरियाणा के फरीदाबाद का AQI 337 रहा, हरियाणा के सोनीपत में का AQI 332 रहा, राजस्थान के कोटा में AQI 330 रहा, उत्तर प्रदेश के बागपत में का AQI रहा 329 और हरियाणा के रोहतक में AQI 321 दर्ज किया गया.जानें 10 सबसे प्रदूषित शहर का AQI नई दिल्ली- 422 फ़रीदाबाद- 405 हेंगशुई, चीन- 402 कंगझोऊ, चीन-401 सोनीपत, भारत- 396 नोएडा, भारत- 395 बुलन्दशहर, भारत- 390 हान्डान, चीन-390 हेबी, चीन- 386 डेंगटालु, चीन- 384 अभी Avoid करें ये चीजें घर से बाहर साइकलिंग के लिए न जाएं. घर के अंदर ही व्यायाम करें. अपने घर की खिड़कियां दरवाजे बंद कर रखें. बाहर जाते समय हमेशा मास्क लगा के रखें. आंखों को प्रदूषण से बचाने के बाहर निकलने पर चश्मा लगा के रखें. कैसी मांपी जाती है एयर क्वालिटी शून्य और 50 के बीच AQI को अच्छा माना जाता है, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है. एयर पॉल्यूशन से हो सकती है कई बीमारियां एयर पॉल्यूशन से कई तरह की बीमारियों का खतरा बना रहता है. इससे बच्चों और बुजुर्गों में अस्थमा और कई सांस संबंधित दूसरी बीमारियों का खतरा सबसे ज्यादा होता है. ऐसे मौसम में अपने घरों में धुएं वाली चीजें न जलाएं और घर से निकलने से पहले मास्क जरूर लगाएं.