DDA Special Housing Scheme 2021: दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) द्वारा दिसंबर, 2021 में लॉन्च हाउसिंग प्रोजेक्ट की प्रतीक्षा सूची वाले आवेदकों के लिए अच्छी खबर है.  डीडीए (DDA) के अधिकारियों ने कहा कि सितंबर में द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला में फ्लैटों के लिए अपनी स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 के प्रतीक्षा सूची वाले आवेदकों के लिए 'मिनी ड्रॉ' की योजना बना रहा है. DDA ने पिछले साल दिसंबर में 18,000 से अधिक फ्लैटों के साथ नई स्पेशल हाउसिंग स्कीम शुरू की थी.  सभी यूनिट्स को पुरानी इन्वेंट्री से तैयार किया गया था.

RTGS/NEFT मोड के जरिए जमा करें रजिस्ट्रेशन रकम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार को जारी एक सार्वजनिक नोटिस में डीडीए ने कहा कि प्रतीक्षा सूची वाले आवेदकों को रजिस्ट्रेशन मनी जमा कर दें. नोटिस के अनुसार, पेमेंट RTGS/NEFT मोड के जरिए किया जाना चाहिए. किसी अन्य मोड के जरिए पेमेंट को वैलिड नहीं माना जाएगा.

18 अप्रैल  को निकाला गया था ड्रॉ

डीडीए ने 18 अप्रैल को आवेदकों के लिए अपनी स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 (Special Housing Scheme 2021) के लिए ड्रॉ निकाला था. फ्लैटों के आवंटन का ड्रा, जिसे आम जनता के लिए लाइव स्ट्रीम किया गया था, Random Number Generation System के आधार पर किया गया था. यह  हाई कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश और डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में तीन स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की देखरेख में आयोजित किया गया था.

DDA ने शुरू में योजना के तहत 28 इलाकों में स्थित 18,335 फ्लैटों को रखा था. इसके मुकाबले केवल 12,387 आवेदकों ने जरूरी रजिस्ट्रेशन फीस जमा किया था. हालांकि लगभग 22,100 ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया.