दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की आवासीय योजना 2019 के करीब 18 हजार फ्लैटों का ड्रॉ मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे से निकाला जाना शुरू कर दिया गया है. यह ड्रॉ डीडीए के INA स्थित मुख्यालय पर निकाला जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरू हुआ DDA की हाउसिंग स्कीम का ड्रॉ

ये डॉ एक सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में निकाला जा रहा है. इसका ट्रायल भी सोमवार को किया गया था. इस ड्रा का लाइव प्रसारण डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है.

कुल इतने आवेदन आए

डीडीए की आवासीय योजना 2019, 25 मार्च 2019 को लांच की गई थी. इस स्कीम के लिए करीब 47 हजार आवेदन आए थे. इसमें से 7700 आवेदन ईडब्लूएस फ्लैटों के लिए कुल 954 आवेदन आए हैं. वहीं 8300 एलआईजी फ्लैटों के लिए कुल 5977 आवेदन आए हैं. 1550 MIG फ्लैटों के लिए लगभग 2700 लोगों ने आवेदन किया है. वहीं 450 एचआईजी फ्लैट के लिए 9112 आवेदन डीडीए को मिले हैं.

फ्लैट की कीमत चुकाने को मिलेंगे 90 दिन

डीडीए के अधिकारियों के अनुसार ड्रॉ के बाद आवंटियों को फ्लैट लौटाने के लिए 30 दिन का समय दिया जाएगा. वहीं फ्लैट की पूरी कीमत का भुगतान करने के लिए कुल 90 दिन का समय दिया जाएगा. यदि कोई आवंटी निर्धारित समय के बाद पैसे चुकाएगा तो उसे ब्याज भी देना होगा.