Corona Vaccine Market Approval: भारत में कोरोना वैक्सीन Covishield और Covaxin के खुले मार्केट में बिक्री का रास्ता साफ हो गया है. गुरुवार को DCGI ने Covishield और Covaxin के मार्केट अप्रूवल को मंजूर कर लिया है. 

हेल्थ मिनिस्ट्री ने दी मंजूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय हेल्थ मिनिस्टर डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने कुछ शर्तों के साथ वयस्क आबादी के लिए आपातकालीन स्थितियों में Covishield और Covaxin को सामान्य दवा अनुमति के लिए प्रतिबंधित उपयोग की मंजूरी दी है. 

 

सामान्य दुकानों पर नहीं मिलेगी वैक्सीन

हालांकि हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि कोवैक्सीन और कोविडशील्ड वैक्सीन सामान्य दुकानों पर नहीं मिलेगी. इसे प्राइवेट अस्पतालों और क्लिनिक खरीद सकेंगे, जहां से आम नागरिक इसे लगवा सकेंगे. अस्पतालों और क्लिनिक को इसकी जानकारी CoWIN पोर्टल पर भी देनी होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन में  15 दिन में सेफ्टी डाटा देना होता है. अब कंडीशनल मार्केट अप्रूअव में 6 महीने या ज्यादा वक्त में डाटा DCGI को सबमिट करना होगा.

क्या होगी कीमत

आधिकारिक सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक कोरोना वैक्सीन के हर डोज की कीमत 275 रुपये और अतिरिक्त सेवा शुल्क 150 रुपये होने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) को टीकों को किफायती बनाने के लिए कीमत को सीमित करने की दिशा में काम करना शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

अभी क्या है वैक्सीन की कीमत

अभी तक, Covaxin की कीमत 1,200 रुपये प्रति खुराक है, जबकि covishield की कीमत निजी सुविधाओं में 780 रुपये है. कीमतों में 150 रुपये का सर्विस चार्ज शामिल है. दोनों टीके देश में केवल आपातकालीन उपयोग के लिए अधिकृत हैं.