DCA Meeting: रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के लिए अच्छी खबर है. आज DAC (Defence Acquisition Council) की 3:30 अहम बैठक है. ये बैठक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होगी, जिसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल होंगे. इस बैठक में सेनाओं के लिए देश में निर्मित हथियार, संचार उपकरण और सैटेलाइट खरीदने पर चर्चा होगी. HAL, Bharat Forge, L&T, Tata से लेकर इन कंपनियों को काफी फायदा होने वाला है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें इस बैठक में भारतीय आर्मी के लिए 4600 करोड़ रुपये के संचार उपग्रह होगा. 1400 करोड़ के Assault Riffles, 760 करोड़ रुपये के हल्के सेना वाहन, 400 करोड़ रुपये के कोस्ट गार्ड के लिए 2 Donear Aircraft (HAL निर्मित) से लेकर वायु सेना की ट्रेनिंग के लिए 70 HTT-40 विमान  शामलि है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें