यह कहानी है फुटवियर मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर वी नौशाद की. केरल के नौशाद ने Zee Business Dare to Dream Awards से इतर अपनी कहानी बताई. वह उन लाखों एंटरप्रेन्‍योर में से हैं जिन्‍हें शुरुआत में निराशा हाथ लगती है, हालांकि, उन्‍होंने हार नहीं मानी. आपको जानकर आश्‍चर्य होगी कि वी नौशाद ने 10 रुपये के नक्‍शे की मदद से 600 करोड़ का कारोबार खड़ा किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या है 10 रुपये के नक्‍शे से सफलता की कहानी

जी बिजनेस ऑनलाइन को नौशाद ने बताया कि जब उनकी कंपनी तमिलनाड़ के बाजार में प्रवेश करने का प्रयास कर रही थी तो उन्‍होंने भी आम कंपनियों की तरह डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स से संपर्क किया जिन्‍होंने ज्‍यादा मार्जिन देने की मांग की और कंपनी इस हालत में उस समय नहीं थी. इस कठिन परिस्थिति में नौशाद और उनकी टीम ने 10 रुपये में तमिलनाडु का नक्‍शा खरीदा. जिसमें सभी जिले, तालुका और शहरों को चिह्नित किया गया. हर शहर के दुकान-दुकान जाकर उन्‍होंने अपना प्रोडक्‍ट प्रदर्शित किया. इसमें डेढ़ साल लगे.

वीडियो में देखें सफलता की गाथा

शुरु हुई सफलता की कहानी

दुकान-दुकान जाकर प्रोडक्‍ट दिखाने का फायदा हुआ. नौशाद ने बताया कि इसकी बदौलत आज सिर्फ तमिलनाडु में उनका कारोबार 600 करोड़ रुपये का है. उन्‍होंने कहा कि दूसरे SMEs भी यह तरीका अपना सकते हैं. Dare to Dream Awards के आयोजन के लिए उन्‍होंने Zee Business को सराहा और कहा कि एंटरप्रेन्‍योर्स को कुछ अवसर और प्रोत्‍साहन की जरूरत है.