पहाड़ों पर 1 हफ्ते होगी झमाझम बारिश, गुजरात में 'वायु' का खतरा बरकरार
गुजरात पर से चक्रवाती तूफान वायु (Cyclone Vayu) का खतरा अभी टला नहीं है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि ‘वायु’ के फिर से अपना मार्ग बदलने और 17-18 जून को गुजरात के कच्छ तट से टकराने की आशंका है.
गुजरात पर चक्रवाती तूफान वायु (Cyclone Vayu) का खतरा अभी टला नहीं है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि ‘वायु’ के फिर से अपना मार्ग बदलने और 17-18 जून को गुजरात के कच्छ तट से टकराने की आशंका है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के 1 शीर्ष अधिकारी ने बताया कि हालांकि चक्रवाती तूफान अब कुछ कमजोर पड़ गया है. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि उत्तराखंड में 1 हफ्ते तक बारिश की संभावना है, जिससे पहाड़ों पर मौसम सुहाना हो जाएगा.
50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी हवा
चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने 1 बुलेटिन में कहा, ‘‘चक्रवात पश्चिम की ओर मुड़ रहा है, जिससे पोरबंदर, देवभूमि, द्वारका, गिर, सोमनाथ और जूनागढ़ जिले में 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी. तीनों जिलों में वायु गति के क्रमश: कम होने की संभावना है. इसमें कहा गया है कि चक्रवात के अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिम की ओर बढ़ने और फिर उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने की संभावना है.
17 जून को टकरा सकता है
मंत्रालय में सचिव एम राजीवन ने बताया कि वायु के 16 जून को अपना मार्ग बदलने और 17-18 जून को कच्छ में दस्तक देने की संभावना है. राजीवन ने कहा कि चक्रवात की प्रचंडता घटने की संभावना है. यह चक्रवात या ‘डीप डिप्रेशन’ के तौर पर तट पर दस्तक दे सकता है. उन्होंने बताया कि गुजरात सरकार ने चक्रवात के मार्ग बदलने की संभावना के बारे में चेतावनी जारी की है. आपको बता दें कि चक्रवात वायु को गुरुवार को ही गुजरात तट पर दस्तक देनी थी, लेकिन इसने अपना मार्ग बदल लिया था.
उत्तराखंड में 1 हफ्ते तक बारिश की सौगात
उत्तराखंड में 16 जून से 1 हफ्ते तक मौसम बदल जाएगा. मौसम विभाग ने इस बार पहाड़ और मैदान में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मेौसम विभाग की मानें तो अगले 1 हफ्ते तक गढ़वाल और कुमाऊं के लगभग सभी इलाकों में बारिश होगी. इस समय समूचा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है और बड़ी संख्या में सैलानी उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 1 हफ्ते बारिश के आसार बन रहे हैं. उन्होंने बताया कि 17 और 18 जून को उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. उन्होंने कहा कि काश्तकारों के लिए ये बारिश काफी शुभ है.