Artificial Intelligence, Cyber Fraud: साइबर ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI को ठगी का नया हथियार बना लिया है. दिल्ली के यमुना विहार इलाके से साइबर ठगों की नई शातिर चाल सामने आई है.  ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिये एक युवक की नकली आवाज तैयार की. इसके जरिये उसके चाचा को फोन कर 50 हजार रुपए वसूल लिए. साइबर अपराधियों के एक गिरोह ने दिल्ली के 62 वर्षीय एक व्यक्ति से उसके एक रिश्तेदार के अपहरण का डर दिखाकर ठगी की है.

Artificial Intelligence, Cyber Fraud: रिश्तेदार के अपहरण की दी धमकी, वसूल लिए 50 हजार रुपए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस  के मुताबिक आरोपियों ने लक्ष्मी चंद चावला से कहा कि उन्होंने उसके एक रिश्तेदार का अपहरण कर लिया गया है . उसे छोड़ने की एवज में 50 हजार रुपए वसूल लिए. लेकिन जब चाचा की अपने उस भतीजे से बात हुई तब जाकर पूरा मामला साफ हो पाया. इस संबंध में शिकायतकर्ता लक्ष्मी चंद चावला ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके पास एक नंबर से वाट्सऐप कॉल की. कॉल में बताया गया कि उनके 25 साल के भतीजा उनके पास है और वो उसे नुकसान पहुचा सकते है. अगर बचाना है तो पैसे देने होंगे. 

Artificial Intelligence, Cyber Fraud: भतीजे को किए फोन, सामने आई सच्चाई

विक्टिम ने बताया उस फोन कॉल में एक युवक लगातार रो रहा था और बचाने की गुहार लगा रहा था. जिसके बाद लक्ष्मी चंद को हिदायत दी गयी कि अगर बेटे को बचाना है तो दूसरे नंबर पर पैसे भेजो. लक्ष्मी चंद इसके बाद डर गए और आनन फानन में 50 हजार रुपए ठगों के बताए नंबर पर भेज दिए. लेकिन कुछ देर बाद जब लक्ष्मी चंद ने अपने भतीजे को फोन किया तब जाकर हकीकत पता चली की उसे तो कुछ हुआ ही नहीं न ही किसी ने उसे किडनैप किया. वो तो अपने घर पर आराम से बैठा है. 

ठगी का एहसास होने के बाद लक्ष्मी चंद ने पुलिस को मामले की शिकायत कर एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा, ‘हमने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.’