सोशल मीडिया यूजर्स को विद्युत मंत्रालय (Ministry of Power) के नाम से एक नोटिस भेजा जा रहा है. इस नोटिस में बिजली उपभोक्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि आपके बिजली का कनेक्शन आज रात 9 बजे काट दिया जाएगा. नोटिस में कहा गया है कि जिन ग्राहकों के पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं हुआ है, उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा. नोटिस में देवेश जोशी नाम के एक बिजली अधिकारी का नाम और फोन नंबर भी दिया गया है. नोटिस में कहा जा रहा है कि बिजली कनेक्शन को कटने से रोकने के लिए तुरंत देवेश जोशी को कॉल करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विद्युत मंत्रालय के नाम के इस नोटिस में कहा गया है कि ग्राहक अपने बिजली का बिल अपडेट कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर- 082xx60xx07 पर कॉल कर सकते हैं.

फर्जी नोटिस के नाम पर हो रहा बहुत बड़ा स्कैम 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस नोटिस को संज्ञान में लिया गया तो एक बड़ा सच निकलकर सामने आया. दरअसल, विद्युत मंत्रालय के नाम से भेजा जा रहा ये नोटिस एक बहुत बड़े वित्तीय फ्रॉड का एक हिस्सा है. PIB Fact Check ने बताया कि विद्युत मंत्रालय की ओर से इस तरह का कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया है.

अगर आपके पास भी ये नोटिस आए तो क्या करें 

जानकारी के अभाव में लोग अपने बिजली के कनेक्शन को कटने से रोकने के लिए ठगों के झांसे में आकर फर्जी नोटिस में दिए गए फोन नंबर पर कॉल कर रहे हैं और अपनी निजी जानकारी के साथ-साथ अपनी गोपनीय वित्तीय जानकारियां भी साझा कर दे रहे हैं. अगर आपके पास भी इस तरह का कोई नोटिस आए तो सावधान हो जाएं. इस तरह का नोटिस आने पर आपको न तो किसी को कोई कॉल करने की जरूरत है और न ही आपको अपनी किसी भी तरह की निजी और वित्तीय जानकारी देने की जरूरत है.