कोरोना वायरस महामारी (COVID-19 norms) के नियमों को ताक पर रख कर क्रिकेट (Cricket) और बॉलीलुड (Bollywood) के सितारों को भारी पड़ा. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कल देर रात एक नाइट क्लब पर छापेमारी कर क्रिकेटर सुरैश रेना (Cricketer Suresh Raina) और ऐक्ट्रेस सुजैन (Sussanne Khan) खान सहित कई हस्तियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में इन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान कई सितारे क्लब के पिछले दरवाजे से भाग खड़े हुए.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार की रात करीब तीन बजे मुंबई पुलिस (Mumbai police) ने अंधेरी के एक बड़े क्लब ड्रैगन फ्लाई पर छापा मारा. जानकारी के मुताबिक क्लब में पार्टी चल रही थी, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स मौजूद थे. 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को इस क्लब में कोविड-19 से जुडे सामाजिक दूरी और दूसरे नियमों के उल्लंघन के साथ हो रही पार्टी में शामिल होने पर मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. क्लब से सुरेश रैना के साथ ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान (Sussanne Khan) समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था.  

पुलिस ने बताया कि मुंबई हवाई अड्डे के पास ड्रैगनफ्लाय एक्सपीरियंस क्लब में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों में 13 महिलाएं और क्लब के सात कर्मचारी भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस पार्टी में प्लेबैक सिंगर गुरु रुंधावा (Guru Randhawa) भी शामिल थे. 

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने सभी पर धारा 188 और महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया. मुंबई में इन दिनों नाइट कर्फ्यू लागू है और बावजूद इसके ये लोग इस नाइट क्लब में हाई प्रोफाइल पार्टी कर रहे थे.

पुलिस ने बताया कि महिलाओं को नोटिस थमाने के बाद छोड़ दिया गया जबकि पुरुषों को गिरफ्तार किया गया और बाद में उन्हें जमानत मिल गई.

पुलिस के मुताबिक तय समय सीमा से ज्यादा देर तक खुले रहने और कोरोना वायरस संबंधी नियमों का पालन नहीं करने के कारण क्लब पर छापेमारी की गई.

जॉइंट कमिश्नर (लॉ ऐंड ऑर्डर) विश्वास नागरे-पाटिल ने बताया कि सूचना मिलने पर डीसीपी राजीव जैन की टीम ने यह छापा मारा था. वहां रात में बाकायदा हाई-प्रोफाइल पार्टी चल रही थी. कुल 34 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

सुरेश रैना ने इस घटना पर अफसोस जताया है. उन्होंने अनजाने में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर अफसोस जताया. 

सुरेश रैना की प्रबंधन टीम ने एक बयान जारी कर कहा है कि 34 साल के रैना को घटना के वक्त क्लब खुलने की स्थानीय समय सीमा और दूसरे नियमों की जानकारी नहीं थी.

बयान में कहा गया है कि सुरेश रैना एक शूट के लिए मुंबई में थे, जो देर तक चला था. उनके एक मित्र ने उन्हें दिल्ली रवाना होने से पहले रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया था. उन्हें स्थानीय समय सीमा और नियमों की जानकारी नहीं थी.

बयान में कहा गया कि रैना हमेशा पूरे सम्मान के साथ नियम और कानून का पालन करते है और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें: