Covid -19 की हुई आहट और उधर साइबर ठग हुए एक्टिव, नोएडा में बूस्टर डोज लगवाने के नाम 95 हजार की ठगी
Covid fraud news: कोरोना (Covid-19) की नई लहर को लेकर लोग सतर्क रहें और अपने ऑनलाइन बैंकिंग या ट्रांजैक्शन को लेकर अलर्ट रहें. अस्पताल से कॉल कर डॉक्टर बताकर ठगी की गई.
Covid fraud news: कोविड की नई लहर की खबरें क्या आईं, साइबर ठगों के लिए मानो अच्छे दिन लौट आए. दिल्ली से सटे नोएडा में साइबर ठग ने कोविड का बूस्टर डोज लगवाने के नाम पर 95 हजार रुपये की ठगी कर ली. ताज़ा मामला नोएडा के एक निजी हॉस्पिटल से जुड़ा है. ऐसे में कोरोना (Covid-19) की नई लहर को लेकर लोग सतर्क रहें और अपने ऑनलाइन बैंकिंग या ट्रांजैक्शन को लेकर अलर्ट रहें. नोएडा साइबर सेल में बूस्टर डोज़ के नाम पर ठगी (covid booster dose fraud in noida) की शिकायत नोएडा सेक्टर-107 की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी है. यह वाकया ऑनलाइन बूस्टर डोज़ बुक करते समय हुई.
ठग ने भुगतान करने के लिए लिंक भेजा
खबर के मुताबिक, अस्पताल से उन्हें कॉल कर डॉक्टर बताकर ठगी की गई. ठग ने अस्पताल से 5 रुपये भेजकर बुकिंग कराने को कहा. ठग ने भुगतान करने के लिए लिंक भेजा. ठग ने महिला को फ्री डोज लगवाने के लिए अपनी डिटेल भेजे गए लिंक में अपनी डिटेल भरने को कहा. आपको आश्चर्य होगा कि जैसे ही युवती ने डिटेल भरा, पीड़ित युवती का मोबाइल हैक गया. पीड़िता को ठगी (covid booster dose fraud in noida) का पता तब लगा जब महिला के मोबाइल में 95,000 रुपये बैंक अकाउंट से कटने का मैसेज आया.
यह मामला नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र का मामला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें