Covid Cases: चीन, जापान समेत इन देशों में फिर फैला कोरोना, स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
Covid Cases:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने वरिष्ठ अधिकारी और एक्सपर्ट्स के साथ एक बैठक बुलाई है. बता दें कि सरकार पहले देश के राज्यों को टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति अपनाने की सलाह दे चुकी है.
Covid Cases: दुनिया के कई हिस्सों में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) का बहुत बुरा हाल है. चीन में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और रविवार को करीब 40,000 नए मामले सामने आए. लगातार पांचवें दिन बीजिंग में कोरोना वायरस (Covid 19) संक्रमण के करीब 4,000 मामले सामने आए. चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों (Covid Cases) को देखते हुए भारत सतर्क हो गया है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने वरिष्ठ अधिकारी और एक्सपर्ट्स के साथ एक बैठक बुलाई है.
बैठक में ये लोग होंगे शामिल
बता दें कि सरकार पहले देश के राज्यों को टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति अपनाने की सलाह दे चुकी है. आज सुबह 11.30 बजे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की एक्सपर्ट्स के साथ बैठक है. ऐसा माना जा रहा है कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री कुछ बड़े कदम उठा सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में बैठक होगी जिसमें NCDC, ICMR, NITI AAYOG, Covid Task Force के प्रमुख रहेंगे मौजूद
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
- मास्क की अनिवार्यता पर फिर से विचार
- एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग और सर्विलांस बढ़ाने पर विचार
- बढ़ाई जा सकती है टेस्टिंग की संख्या
- इंटरनेशनल ट्रैवल के दिशानिर्देशों की भी समीक्षा
- अन्य देशों के रास्ते चीन से आने वाले हवाई यात्रियों पर नजर
सरकार ने राज्यों को दी ये हिदायत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए देश के राज्यों से सैंपल लेने और उसे INSACOG भेजने की अपील की है. ऐसा करने से कोरोना वायरस (COVID cases in India) के नए वेरिएंट के बारे में पता चलेगा. सरकार ने राज्यों को सैंपल ट्रैक करने की भी सलाह दी है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
ये भी पढ़ें: PM सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानते हैं आप? मात्र ₹20 सालाना प्रीमियम पर मिलता है कितना कवरेज
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
चीन समेत इन देशों में बढ़ा कोविड-19
बता दें कि चीन समेत कई देशों में (China Covid) कोविड-19 के मामले बढ़े हैं. इसमें अमेरिका, जापान, कोरिया और ब्राजील शामिल हैं. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, पॉजिटिव मामलों की जीनोम सैंपलिंग को ट्रैक करना जरूरी है. इससे समय पर नए वेरिएंट के बारे में पता चल सकता है.
😷Covid Guidelines : दुनिया में बढ़ते COVID मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को दी टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति अपनाने की सलाह...आज सुबह 11:30 बजे स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक...#CovidVaccine #Covid_19 pic.twitter.com/ef3XDTSxBs
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 21, 2022
भारत जोड़ों यात्रा को देशहित में स्थगित करने की अपील
एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित करने की अपील की है. पत्र में लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन हो.
इस यात्रा में शामिल सभी लोग मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. यात्रा में जुड़ने से पहले और जुड़ने के बाद लोगों को आइसोलेट रहना जरूरी है. पत्र में लिखा गया है कि अगर इन नियमों का पालन नहीं किया तो देशहित में इस यात्रा पर रोक लग सकती है.
ये भी पढ़ें: Twitter Tick: ब्लू, गोल्ड, ग्रे के बाद अब पर्पल और ग्रीन भी... जानिए कौन सा रंग किसे मिलेगा और क्या कहता है?
कई राजनयिकों और विदेशियों ने प्रदर्शन देखा क्योंकि ये प्रदर्शन बीजिंग में राजनयिक आवासीय परिसर के समीप हुए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रदर्शन कई घंटे तक हुए और पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने भी शंघाई में प्रदर्शनों को कवर करने वाले बीबीसी के एक पत्रकार की गिरफ्तारी के कदम का बचाव करते हुए कहा कि संवाददाता ने मीडिया से होने की अपनी पहचान जाहिर नहीं की थी.
11:21 AM IST