Covid Cases in India: देश में एक बार फिर से कोरोना महामारी सिर उठाती नजर आ रही है. कुछ समय की राहत के बाद फिर से भारत में कोविड 19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3824 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले बढ़कर 18,389 हो गया है. कोरोना के इन नए मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य के स्वास्थ्य विभाग फिर से सतर्क हो गए हैं और इसे कंट्रोल करने के लिए 10 और 11 अप्रैल को पूरे देश के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगी. 

क्या है कोरोना वायरस का अपडेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा रविवार सुबह अपडेट किए गए डेटा के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3824 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 18,389 हो गई है. ये ताजा एक्टिव मामले कुल मामलों के 0.04 फीसदी हैं. 

देश में कोरोना वायरस को लेकर रिकवरी रेट 98.77 फीसदी है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1,784 पेशेंट ठीक हो गए हैं, जिसे मिलाकर कुल रिकवरी 4,41,73,335 है. 

कोरोना से 4 नई मौत

हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4 नई मौतों की सूचना मिली है. ये मौतें केरल, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में हुए हैं. देश में अभी करेंट डेली पॉजिटिविटी रेट 2.87 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.24 फीसदी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें