Covid-19 Vaccine: कोरोना से जल्द मिलेगा निजात! Sputnik के सिंगल-डोज वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मिली मंजूरी
Covid-19 Vaccine: देश के औषधि महानियंत्रक (Drugs Controller General of India) यानी DCGI ने रूस की सिंगल शॉट स्पुतनिक लाइट वैक्सीन (Sputnik Light Vaccine) के इमरजेंसी इस्तेमाल को हरी झंडी दे दी है.
Covid-19 Vaccine: देश में कोरोना (Covid-19 pandemic) से जंग लड़ने के लिए लगातार वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccinationa Drive) चल रही है. ऐसे में कोरोना से जल्द निजात मिल सके, इसके लिए भारत को एक और नया ‘फाइटर’ मिलने जा रहा है. देश के औषधि महानियंत्रक (Drugs Controller General of India) यानी DCGI ने रूस की सिंगल डोज स्पुतनिक लाइट वैक्सीन (Sputnik Light Vaccine) के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया (Dr Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट कर दी है. अब लोगों को इससे काफी उम्मीदें होने वाली हैं.
डॉक्टर मनसुख मांडविया (Dr Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट कर कहा कि, 'DCGI ने भारत में सिंगल-डोज स्पुतनिक लाइट (Sputnik Light) COVID-19 वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. यह देश की 9वीं COVID वैक्सीन है, जो महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को और मजबूत करेगा.'
क्या है खासियत
देश में करीब 6.5 लाख लोगों को पहले ही स्पूतनिक वी (Sputnik V) की पहली डोज लग चुकी है. डॉ. रेड्डीज के सीईओ ब्रांडेड मार्केट्स (India and Emerging Markets) एमवी रमन ने पिछले महीने दावा किया था कि स्पूतनिक लाइट ओमीक्रोन (Omicron) के साथ-साथ कोरोना के दूसरे वैरिएंट के खिलाफ भी कारगर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कितनी होगी कीमत
फिलहाल स्पूतनिक लाइट वैक्सीन (Sputnik Light Vaccine) 30 से ज्यादा देशों में रजिस्टर्ड है. रिपोर्ट्स के अनुसार, देश में इसकी कीमत करीब 10 डॉलर यानी 750 रुपये हो सकती है. स्पूतनिक वी वैक्सीन को मई 2021 में देश में पेश किया गया था. स्पूतनिक लाइट देश की दूसरी सबसे महंगी वैक्सीन है. इसकी एक डोज की कीमत 948 रुपये है, जो 5% GST के साथ 995.40 रुपये बैठती है.
कोरोना के हर वैरिएंट को देगा मात!
बता दें भारतीय वैज्ञानिकों ने एक ऐसा यूनिवर्सल वैक्सीन डेवसप करने का दावा किया है, जो कोरोना के हर वैरिएंट (Corona Variant) को मात दे सकेगा. दरअसल वायरस के नए वेरिएंट के आने की वजह से बढ़ते संक्रमण के मामलों की चिंता के बीच पश्चिम बंगाल में आसनसोल के काजी नजरुल विश्वविद्यालय और भुवनेश्वर स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी वैक्सीन डेवलप की है, जिसे लेकर उनका दावा है कि ये वैक्सीन फ्यूचर में किसी भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के फॉर्म के खिलाफ प्रभावी रहेगा.