Covid-19 in India: फिर से पैर पसार रहा है कोरोना! बीते 24 घंटे के अंदर मिले 265 नए मामले, जानिए पॉजिटिविटी रेट
Covid-19 in India: चीन और जापान के बाद अब भारत में भी कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है. (Corona new Variant) इस वेरिएंट का नाम BF 7 है, जिसने चीन में आतंक फैला रखा है.
Covid 19 in India: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 265 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या घटकर 2,706 हो गई. बता दें, चीन और जापान के बाद अब भारत में भी कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है. (Corona new Variant) इस वेरिएंट का नाम BF 7 है, जिसने चीन में आतंक फैला रखा है. WHO के मुताबिक, BF 7 कोरोना का अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरियंट है.
कोरोना के कारण मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह 8 बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, अब तक मरने वालों की संख्या तीन मौतों के साथ 5,30,705 हो गई है, केरल में दो और कर्नाटक में एक मौत की सूचना दी गई है. कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus cases in India) के संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 2,706 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01% है. मंत्रालय ने कहा कि कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.17 प्रतिशत दर्ज किया गया है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.15 प्रतिशत आंका गया है. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड का पता लगाने के लिए 1,57,671 टेस्ट किए गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.8% है. देश में अभी तक कुल 4,41,45,238 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19% है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशभर में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.10 खुराक दी जा चुकी हैं.
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से ज्यादा हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.