अमिताभ बच्चन का ट्वीट- 'मक्खी से भी फैल सकता है कोरोना वायरस', PM मोदी ने किया रीट्वीट
कोरोना वायरस का मरीज अगर पूरी तरह ठीक भी हो जाए तो भी कुछ हफ्तों तक कोरोना वायरस उसके मल में जिंदा रह सकता है. 'यदि किसी व्यक्ति के मल पर मक्खी बैठ जाए और ये मक्खी खाने के सामान पर बैठ जाए तो यह बीमारी और फैल सकती है.
कोरोना वायरस का खतरा पूरी दुनिया पर मंडरा रहा है. कहीं ज्यादा तो कहीं कम. ज्यादातर लोग इस बात से चिंतित हैं कि आखिर ये फैल किस-किस चीज से सकता है. इस बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो शेयर किया है. बिग बी ने कोरोना वायरस के लेकर नया दावा किया है. अमिताभ बच्चन ने एक स्टडी का हवाला देते हुए बताया है कि मक्खियों से भी कोरोना वायरस फैल सकता है. उन्होंने इससे संबंधित एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. वीडियो की खास बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसे रिट्वीट किया है. दरअसल, यह दावा मेडिकल मैगजीन द लैंसट का है. स्टडी का दावा है कि कोरोना वायरस मक्खी से भी फैल सकता है.
क्या है अमिताभ बच्चन का संदेश?
वीडियो में अमिताभ बच्चन कह रहे हैं- 'हमारा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है और आप सब को इस लड़ाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. क्या आप जानते हैं हाल ही में चीन के विशेषज्ञों ने ये पाया है कि कोरोना वायरस मानव मल में कई हफ्तों तक जिंदा रह सकता है. कोरोना वायरस का मरीज अगर पूरी तरह ठीक भी हो जाए तो भी कुछ हफ्तों तक कोरोना वायरस उसके मल में जिंदा रह सकता है. 'यदि किसी व्यक्ति के मल पर मक्खी बैठ जाए और ये मक्खी खाने के सामान पर बैठ जाए तो यह बीमारी और फैल सकती है. इसलिए ये बहुत ही आवश्यक है और महत्वपूर्ण भी कि हम सब कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जनआंदोलन बनाएं जैसे हमने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन को जन आंदोलन बनाकर भारत को खुले में शौच से मुक्त बनाया था.''
तीन काम जरूर करें
अमिताभ बच्चन ने कहा जिस तरह हमने मिलकर हमारे दो बूंद जिंदगी के अभियान में शामिल होकर भारत को पोलियो मुक्त बनाया था. ऐसे ही कोरोना वायरस को रोकने में आप देश का सहयोग तीन कार्यों के जरिए करें.
पहला- अपने शौच का नियमित इस्तेमाल करें.
दूसरा- सोशल डिसटेंसिंग, समाज से दूरी बनाए रखें.
तीसरा- दिनभर में कई बार अपने हाथों को साबुन से कम से कम 20 सेकंड तक धोएं और अपनी आंख, नाख और मुहं को बिलकुल न छूएं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
दरवाजा बंद तो बीमारी बंद
अमिताभ बच्चन ने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए ध्यान रखें- दरवाजा बंद तो बीमारी बंद. शौचालय का इस्तेमाल कीजिए. हर कोई हर रोज. बता दें भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 633 हो गई है और अब तक इससे 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दुनिया के देशों की बात करें तो चीन में इस वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद 181 देशों में 471,518 मामले दर्ज किए गए.