कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए दुनियाभर में कई तरह के प्रयोग चल रहे हैं. इस बीच Covid 19 की रोकथाम के लिए आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) ने एक विशेष उपकरण विकसित किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह एक ऐसा उपकरण है जिसका इस्तेमाल पूरे शरीर को सैनेटाइज (Sanitize) करने के लिए किया जा सकता है. इस उपकरण को घर (Home), कार्यालय (Office) या कहीं भी लगाया जा सकता है और यह स्वचालित तरीके से कार्य करता है. खास बात यह है कि इस उपकरण में सैनिटाइजर का इस्तेमाल बेहद कम मात्रा में होता है.

कैसे करेगा काम

इस उपकरण के सामने जैसे ही कोई व्यक्ति खड़ा होता है, तो इसमें लगा सेंसर अपने आप उस व्यक्ति को सैनेटाइज करने के लिए 10-15 एमएल सैनेटाइजर का स्प्रे 15 सेकंड तक करेगा, जिससे व्यक्ति का पूरा शरीर सैनिटाइज हो जाएगा.

इस उपकरण को किसी भी ऐसे स्थान पर लगाया जा सकता है, जहां व्यक्तियों का आना-जाना बराबर होता है, जिससे कोई भी व्यक्ति कार्यालय या घर में प्रवेश करने से पहले सैनेटाइज हो कर ही प्रवेश करे. यानि Airport, Railway station, Offices आदि जगहों पर इसे इन्‍स्‍टाल किया जा सकता है. 

यह उपकरण IIT बीएचयू के मालवीय उद्यमी संवर्धन एवं नवप्रवर्तन केंद्र द्वारा विकसित किया गया है. केंद्र के समन्वयक प्रो. पी. के. मिश्र ने कहा, यह उपकरण आज की आवश्यकता के हिसाब से बनाया गया है. हम वर्तमान में सरकार द्वारा उपयोग किये जा रहे प्रमाणित सैनिटाइजर का ही उपयोग कर रहे हैं. 

Zee Business Live TV

इस उपकरण से होने वाले सैनिटाइजेशन से व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने वाले ज्यादातर वायरस से बचाव संभव है. इस सेनिटाइजेशन की मात्रा, एक्सपोजर टाइम, फ्रिक्वेंसी का सत्यापन प्रक्रियाधीन है. हालांकि इस उपकरण से सेनिटाइज होने के बाद भी व्यक्ति को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने और नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोने की जरूरत होगी.