कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए पिछले 21 दिनों से देशभर में लागू लॉकडाउन (Lockdown) की मियाद कल 14 अप्रैल को पूरी होने जा रही है. लॉकडाउन को यहीं समाप्त करना है या आगे और बढ़ाना (lockdown extension) है, इसका फैसला कल ही किया जाएगा. लॉकडाउन के बारे में अपने फैसले से देशवासियों को अवगत कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कल सुबह 10 बजे एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना वायरस के मामले देश में अभी लगातार बढ़ रहे हैं. मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए कई राज्यों ने तो अपने यहां लॉकडाउन को बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया है. 

पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरीए बात की थी और राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के हालात और उसके खिलाफ किए जा रहे कामों की समीक्षा की थी. इस दौरान कई राज्यों ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने की मांग की थी. 

कई राज्यों ने बढ़ाया लॉकडाउन

इस बैठक के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra), पश्चिम बंगाल (West Bengal), पंजाब (Punjab) और ओडिशा (Odisha) ने अपने यहां इस महीने के आखिर तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया था.

दूसरे फेज में इन कामों पर रहेगी छूट

ओडिशा सरकार ने लॉकडाउन के दूसरे चरण में कुछ कामों को छूट देने का ऐलान किया है. इन कामों में कृषि और उससे जुड़े कामों को करने में छूट दी जाएगी. इनमें कृषि उपजों की बिक्री, फसल बुआई और कटाई, कृषि उपजों का लाना-ले जाना शामिल है. 

गांवों में मनरेगा के तहत होने वाले कामों को शुरू किया जाएगा, ताकि गरीब तबके के सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा न हो. ई-कॉमर्स कंपनियों को होम डिलीवरी की छूट रहेगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

प्रधानमंत्री ने 20 मार्च को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक दिन के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) का ऐलान किया था. जनता कर्फ्यू में देशभर के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और वे अपने घरों में बंद रहे थे. लेकिन इसके बाद महामारी के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए 24 मार्च को प्रधानमंत्री को एक बार फिर टेलीवीजन पर आकर 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा करनी पड़ी थी. 21 दिन का लॉकडाउन कल 14 अप्रैल को समाप्त हो रहा है.